Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चुनाव से पहले बिहारवासियों की बल्ले-बल्ले! पीएम आज 7217 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

Shilpi Narayan
18 July 2025 11:18 AM IST
चुनाव से पहले बिहारवासियों की बल्ले-बल्ले! पीएम आज 7217 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
x
पीएम मोदी आज पटना से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को मोतिहारी से आनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। वहीं चुनाव से पहले सरकार जनता को लुभाने के लिए अलग-अलग योजना लेकर आ रही है। हालांकि चुनावी राज्य में पीएम मोदी एक बार फिर आज बिहार के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोतिहारी से बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं। वहीं इसकी जानकारी पीएम ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन-शिलान्यास का मिलेगा सौभाग्य

बता दें कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन-शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे।

अमृत भारत एक्सप्रेस को पीएम हरी झंडी दिखाएंगें

दरअसल, पीएम मोदी आज पटना से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को मोतिहारी से आनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के अलावा तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस को पीएम हरी झंडी दिखाएंगें।

अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन डेली होगा

वहीं इनमें मालदा टाउन-गोमतीनगर, दरभंगा-गोमतीनगर और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार ट्रेनें शामिल हैं। राजेन्द्र नगर पटना से नई दिल्ली को जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन डेली होगा। पीएम मोदी द्वारा पाटलिपुत्र कोचिंग काम्प्लेक्स में 283 करोड़ की लागत से वंदे भारत ट्रेनों के अनुरक्षण के लिए पटना में रख-रखाव ढांचा का शिलान्यास भी किया जाएगा।

Next Story