Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत और न्यूजीलैंड T 20 सीरीज से पहले अपने खराब फॉर्म पर यह बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव, जानें कितने नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी

Shilpi Narayan
20 Jan 2026 11:30 PM IST
भारत और न्यूजीलैंड T 20 सीरीज से पहले अपने खराब फॉर्म पर यह बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव, जानें कितने नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी
x

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की T 20 सीरीज खेला जाएगा। वहीं ये सीरीज T20 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम है। हालांकि भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का हालिया प्रदर्शन इंटरनेशनल लेवल पर उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। वहीं उनके फॉर्म को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं।

उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार

दरअसल, पिछले चार मुकाबलों में उनके बल्ले से महज 34 रन ही निकले हैं, जिसके चलते उनके फॉर्म और T20 वर्ल्ड कप 2026 में उनकी भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स ने उनकी कप्तानी में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उन पर पूरा भरोसा बनाए रखा है।

नेट्स में उनकी बल्लेबाजी अच्छी रही

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रदर्शन को लेकर बात रखी। उन्होंने बताया कि नेट्स में उनकी बल्लेबाजी अच्छी रही है और जल्द ही इसका असर मैचों में भी दिखाई देगा। मुंबई के इस आक्रामक बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि वह अपने खेल के अंदाज में किसी तरह का बदलाव करने के मूड में नहीं हैं।

नंबर चार पर उनका प्रदर्शन थोड़ा बेहतर

दरअसल, T20I सीरीज के पहले मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान ने अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी तस्वीर साफ की। उन्होंने कहा कि टीम की जरूरत के मुताबिक वह नंबर तीन या नंबर चार दोनों स्थानों पर उतर सकते हैं। सूर्यकुमार ने यह भी बताया कि भारत के लिए इन दोनों पोजिशनों पर उनका अनुभव रहा है। आंकड़ों के लिहाज से नंबर चार पर उनका प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा है, हालांकि नंबर तीन पर भी उनके आंकड़े ठीक हैं।

बल्लेबाजी की शैली में किसी तरह का बदलाव नहीं

बता दें कि लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने कहा कि खराब दौर के बावजूद वह अपनी बल्लेबाजी की शैली में किसी तरह का बदलाव नहीं करेंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि फिलहाल रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन जिस अंदाज ने उन्हें बीते तीन-चार साल में सफलता दिलाई है, उसी तरीके से खेलना जारी रखेंगे। कप्तान ने भरोसा जताया कि नेट्स में उनकी तैयारी सही दिशा में रही और जल्द ही रन भी आएंगे। उन्होंने कहा कि यदि प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहता है, तो वह फिर से मेहनत करेंगे, अभ्यास करेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत होकर मैदान पर वापसी करेंगे।

इन खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन T20I), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।

Next Story