Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Women's World Cup 2025 आगाज से पहले जय शाह ने किया बड़ा ऐलान! इनामी राशि 297 फीसदी बढ़ाया, कोई टीम खाली हाथ नहीं जाएगी घर

Shilpi Narayan
1 Sept 2025 7:30 PM IST
Womens World Cup 2025 आगाज से पहले जय शाह ने किया बड़ा ऐलान! इनामी राशि 297 फीसदी बढ़ाया, कोई टीम खाली हाथ नहीं जाएगी घर
x

नई दिल्ली। महिला वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से हो रहा है। वहीं टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ICC ने बड़ा फैसला लिया है। ICC ने इसकी इनामी राशि 297 फीसदी बढ़ा दी है। आईसीसी चीफ जय शाह ने महिला वर्ल्ड कप के लिए इनामी राशि 13.88 मिलियन डॉलर्स यानी 122 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम रखी है।

आईसीसी ने 4.48 मिलियन डॉलर्स के इनाम का किया ऐलान

बता दें कि आईसीसी चीफ बनते ही जय शाह ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए महिला क्रिकेट को एक अलग स्तर पर पहुंचाने के लिए ये कदम उठाया है। वहीं इस बार बड़ी बात ये है कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हर टीम पर जमकर पैसा बरसने वाला है। दरअसल महिला वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम के लिए आईसीसी ने 4.48 मिलियन डॉलर्स के इनाम का ऐलान किया है।

रनरअप को मिलेगी इतनी राशि

इसका यह मतलब हुआ कि भारतीय मुद्रा में ये रकम लगभग 40 करोड़ रुपये है। फाइनल गंवाने वाली टीम यानि रनरअप को 2.24 मिलियन डॉलर्स यानि लगभग 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को लगभग 10 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं ग्रुप स्टेज में एक मैच जीतने वाली टीम को 34 हजार डॉलर मिलेंगे। हालांकि पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये मिलेंगे। 7 वें और 8वें स्थान वाली टीम को ढाई करोड़ रुपये मिलेंगे। कोई टीम मैच जीते या ना जीते हर टीम को कम से कम 2 करोड़, 50 लाख रुपये मिलेंगे।

Next Story