Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bengaluru Stampede: खुशी का दिन त्रासदी में बदल गया... बेंगलुरु भगदड़ पर पहली बार कोहली ने तोड़ी चुप्पी, किया ये वादा

Anjali Tyagi
3 Sept 2025 1:54 PM IST
Bengaluru Stampede: खुशी का दिन त्रासदी में बदल गया... बेंगलुरु भगदड़ पर पहली बार कोहली ने तोड़ी चुप्पी, किया ये वादा
x
आरसीबी ने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की और उनकी स्मृति में सार्थक कार्रवाई करने का संकल्प लिया।

बेंगलुरु। भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बेंगलुरु भगदड़ मामले पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, आरसीबी फ्रेंचाइजी की आईपीएल विजय यात्रा के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हो गए थे। ऐसे में कोहली ने इसे दिल तोड़ने वाला बताया है।

कोहली का भावुक बयान

बता दें कि कोहली ने आरसीबी के 'एक्स' अकाउंट पर शेयर किए गए संदेश में कहा, 'जिंदगी में कुछ भी आपको ऐसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करता, जैसा चार जून को हुआ। हमारी फ्रेंचाइजी के इतिहास का जो सबसे खुशी का दिन होना चाहिए था। वो एक त्रासदी में बदल गया।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं लगातार उन परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और प्रार्थना कर रहा हूं, जिनसे हमने अपनों को खो दिया और उन फैन्स के लिए भी जो घायल हुए। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे। देखभाल, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ।'

पुलिस के पास संख्या बल बहुत कम था

जानकारी के मुताबिक घटना की आधिकारिक जांच में बताया गया कि इस घटना का कारण उचित मंजूरी का अभाव और अत्यधिक भीड़ थी, जो फ्रेंचाइजी द्वारा सोशल मीडिया पर भेजे गए निमंत्रणों के कारण उमड़ी थी। पुलिस ने स्वीकार किया कि दर्शकों को नियंत्रित करने के लिए उनके पास संख्या बल बहुत कम था और जांच में आरसीबी को प्रशंसकों को बड़ी संख्या में आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया।

Next Story