Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bengaluru stampede RCB: पुलिस कोई जादूगर या भगवान नहीं... ट्रिब्यूनल ने बेंगलुरु भगदड़ में पुलिस का किया बचाव, RCB को बताया जिम्मेदार

Anjali Tyagi
1 July 2025 4:55 PM IST
Bengaluru stampede RCB: पुलिस कोई जादूगर या भगवान नहीं... ट्रिब्यूनल ने बेंगलुरु भगदड़ में पुलिस का किया बचाव, RCB को बताया जिम्मेदार
x
इस आदेश में CAT ने आईपीएस अधिकारी विकास कुमार विकास के निलंबन को भी रद्द कर दिया।

मुंबई। चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुई भगदड़ के मामले में RCB की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस टीम के बिना ही 4 जून को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की जीत का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु ने जश्न जूलूस की घोषणा कर दी थी। इसीलिए वही जमा हुई भारी भीड़ की जिम्मेदार है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे।

क्या बोला केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण

जानकारी के मुताबिक CAT की ओर से जारी आदेश के अनुसार, RCB ने IPL जीत के बाद जश्न का निमंत्रण सोशल मीडिया पर अचानक पोस्ट कर दिया, जिससे भारी भीड़ स्टेडियम के बाहर उमड़ पड़ी और पुलिस को जरूरी इंतजाम करने का समय नहीं मिला। साथ ही न्यायाधिकरण ने कहा कि RCB ने न तो पुलिस से कोई पूर्व अनुमति ली और न ही उन्हें सूचित किया। टीम ने अचानक सोशल मीडिया पर सूचना शेयर की, जिससे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आदेश में यह भी कहा गया कि पुलिस के पास मात्र 12 घंटे का समय था, जो इतने बड़े आयोजन के लिए पर्याप्त नहीं माना जा सकता।

पुलिसकर्मी भी इंसान हैं, वे न भगवान हैं, न जादूगर...

CAT ने पुलिस की आलोचना को अनुचित बताते हुए कहा, "पुलिसकर्मी भी इंसान होते हैं। वे न भगवान हैं, न जादूगर, और न ही उनके पास अलादीन का चिराग है जिससे किसी भी काम को तुरंत पूरा किया जा सके।" ट्रिब्यूनल ने माना कि अचानक जानकारी के कारण पुलिस के पास पर्याप्त समय नहीं था, इसलिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

आईपीएस अधिकारी विकास कुमार का निलंबन रद्द

इस आदेश में CAT ने आईपीएस अधिकारी विकास कुमार विकास के निलंबन को भी रद्द कर दिया। केंद्र सरकार ने हादसे के दो दिन बाद उन्हें निलंबित कर दिया था। लेकिन न्यायाधिकरण ने इसे गलत करार देते हुए कहा कि यह निलंबन अवधि उनकी सेवा में जोड़ी जाएगी। विकास कुमार उस समय बेंगलुरु वेस्ट जोन के इंस्पेक्टर जनरल और एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस थे और स्टेडियम की सुरक्षा के प्रभारी थे।

Next Story