
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भोजपुरी सुपरस्टार पवन...
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को मिली Y कैटेगरी सुरक्षा! 11 सुरक्षा कर्मी तैनात, आरा से BJP दे सकती है टिकट

पटना। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है। आईबी की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के बाद CRPF कमांडो अब उन्हें सुरक्षा देंगे। बता दें कि बिहार चुनावी से पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। अब उनके साथ हमेशा सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे। यह कदम उनके पारिवारिक विवाद और चुनावी गतिविधियों को देखते हुए उठाया गया है।
8 से 11 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए
जानकारी के मुताबिक भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है। आईबी की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाई है। इस दौरान सीआरपीएफ के कमांडो पवन सिंह की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। Y कैटेगरी में आम तौर पर 8 से 11 सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाते हैं, जिनमें CRPF या CISF के प्रशिक्षित कमांडो शामिल होते हैं। यह टीम उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों, चुनावी रैलियों और निजी आवागमन के दौरान सतत सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
आरा से लड़ सकते हैं चुनाव
बता दें कि पवन सिंह हाल में ही भाजपा के विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा के साथ उपेन्द्र कुशवाहा से मिलने गए थे। उसके बाद उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद आशंका जताई जा रही है कि पवन सिंह को आरा से चुनाव लड़ाया जा सकता है।
पत्नी को लेकर दिया बड़ा बयान
पवन सिंह पारिवारिक विवाद के चलते सुर्खियों में रहे हैं। कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ पहुंचीं और पवन पर मिलने से इनकार करने का आरोप लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पवन सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी, भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने पत्नी को लेकर बयान देते हुए कहा कि ज्योति से सुलह अब संभव नहीं है। साथ ही उन्हें घर आने से किसी ने नहीं रोका है। महिला के आंसू दिखते है, मर्द का दर्द नहीं दिखता। ज्योति के पिता ने बेटी के लिए विधायिका पद की मांग की है। मेरी ईज्जत की धज्जियां उड़ाई गई। कानून सबके लिए बराबर है। ज्योति का अपनापन अब क्यों दिख रहा है। अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात से हुई। पवन ने आगे कहा कि परिवार के मामले में कुछ लोग मज ले रहे हैं।