Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bhumi Pednekar: बड़े होंठों को लेकर ट्रोल हुईं भूमि पेडनेकर, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Aryan
18 May 2025 3:00 AM IST
Bhumi Pednekar: बड़े होंठों को लेकर ट्रोल हुईं भूमि पेडनेकर, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
x
बता दें कि विवाद के बीच भूमि का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है।




मुंबई। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों ट्रोंलिग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल नेटफ्लिक्स के शो 'द रॉयल्स' को लेकर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ट्रोल हो रही हैं। उनके बड़े होंठों को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है। अब एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था।


यूजर्स ने किए भूमि के होठों पर कमेंट

शो 'द रॉयल्स' में भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की जोड़ी को लेकर यूजर्स का कहना है कि दोनों के बीच केमिस्ट्री की कमी है और स्क्रीनप्ले काफी कमजोर है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने यहां तक लिख दिया 'भूमि के होंठ इस शो में उनसे ज्यादा एक्टिंग कर रहे हैं।' वहीं एक दूसरे ने तंज कसते हुए कहा 'लगता है उनके होंठों की स्क्रीन प्रेजेंस भूमि से भी ज्यादा है।'


पुराना इंटरव्यू हो रहा वायरल

बता दें कि विवाद के बीच भूमि का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो साल 2017 के एक इंटरव्यू का है। जिसमें भूमि के साथ राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना भी नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने अपने लुक्स को लेकर होने वाली आलोचना पर खुलकर बात की थी। इस दौरान भूमि एक इंटरव्यू में कहती है कि 'एक बार किसी ने मुझे कहा था कि मेरे होंठ बहुत बड़े हैं। मैंने कहा, इसमें दिक्कत क्या है? लोग लाखों रुपए खर्च करते हैं ऐसे लुक्स पाने के लिए।' उन्होंने इसके साथ ही यह भी जोड़ा कि लोग कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन हमें खुद को लेकर कॉन्फिडेंट रहना चाहिए।


नेटफ्लिक्स के शो 'द रॉयल्स' के बारे में

नेटफ्लिक्स पर 9 मई को रिलीज हुई 'द रॉयल्स' सीरीज में ईशान-भूमि के अलावा जीनत अमान, नोरा फतेही, चंकी पांडे, साक्षी तंवर, डिनो मोरिया और मिलिंद सोमन जैसे बड़े कलाकार भी देखने को मिल रहे हैं।

Next Story