
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भूमि पेडनेकर ने...
भूमि पेडनेकर ने एक्टिंग से ब्रेक लेने के पीछे की बताई ये वजह, कहा-मैंने कई फिल्में छोड़ीं, चेक लौटाए...

मुंबई। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर कई दमदार भूमिकाएं निभा चुकीं हैं। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाई है। वहीं अभिनेत्री का अमेजन प्राइम वीडियो पर आज वेब सीरीज 'दलदल' रिलीज हो रहा है। इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। भूमि ने कुछ समय पहले अभिनय से ब्रेक लिया था। उन्होंने उस ब्रेक, ट्रोलिंग, इंडस्ट्री की नकारात्मकता और महिला प्रधान कहानियों पर खुलकर बातचीत की।
भूमि पेडनेकर ने कहा कि हां, अब मैं पूरी ऊर्जा के साथ लौटी हूं। ब्रेक से पहले मुझे वाकई लग रहा था कि मैं औसत दर्जे के काम की तरफ बढ़ रही हूं। एक खालीपन महसूस होने लग गया था। बतौर अभिनेत्री मैं कहीं रुक गई थी। सेट पर कैमरे के सामने आने की चाहत खत्म हो रही थी। एक कलाकार के लिए ब्रेक लेना काफी फायदेमंद होता है। अगर आप जीवन का अनुभव नहीं लेंगे तो अपनी कला में क्या डालेंगे।
उन्होंने कहा कि अभिनेत्री बनने से पहले मैंने जीवन का इतना अनुभव लिया था कि मेरे पास अपने पात्रों को देने के लिए काफी कुछ था। आगे दो-तीन दशक तक काम करने के लिए मुझे और अनुभवों की आवश्यकता महसूस हुई। इसलिए मैंने सोचा कि आठ-दस महीने स्वयं को देने चाहिए। मैंने कई फिल्में छोड़ीं, चेक लौटाए, क्योंकि लोग मेरा इंतजार नहीं कर सकते थे।
भूमि पेडनेकर ने कहा कि इसलिए, क्योंकि ये सब मेरे लिए कोई पीआर न्यूज नहीं थी। यह स्वयं को दोबारा गढ़ने का समय था। अपने काम की ओर पूरी ईमानदारी से लौटने का समय था। मैंने इसलिए इंटरनेट मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया, कोई खबरें नहीं बनने दीं। चुपचाप अपनी जिंदगी के साथ आगे बढ़ी।
भूमि पेडनेकर ने कहा कि मैं भावनात्मक तौर पर थक गई थी। कलाकार काम से आसानी से स्विच ऑन-ऑफ कर लेता है। हालांकि, मुझे ऐसा नहीं करना पड़ा, क्योंकि मुंबई में शूटिंग थी तो मैं घर पर थी। घर का गरम खाना और मां के हाथ की रोटी मिल रही थी। आखिरी दिन मैंने सबको कहा था कि टाटा, बाय-बाय अब कुछ दिनों बाद मिलेंगे। तब तक मैं भीतर से खत्म हो चुकी थी।
भूमि पेडनेकर ने कहा कि दिन में अनेक बार, इंटरनेट मीडिया पर भी कई बार आपके बारे में बहुत खराब लिख दिया जाता है। मैं जानती हूं कि ट्रोलिंग करने वालों के पास अपना घर चलाने का यही माध्यम है। वे सही हैं या गलत, मुझे नहीं पता। पब्लिक प्लेटफार्म पर वह जो चाहे बोल सकते हैं, लेकिन थोड़े दयालु बनें। कहने का एक तरीका ढूंढ़ें, क्योंकि किसी को डराना और मजाक बनाना सही नहीं है। वे भूल जाते हैं कि सामने एक इंसान है। अभिनय अच्छा नहीं लगा तो बिल्कुल कहिए, लेकिन इतने क्रूर न हो जाएं कि किसी का दिल दुखे।
भूमि पेडनेकर ने कहा कि रचनात्मक आलोचनाओं और ट्रोलिंग के बीच बहुत पतली रेखा होती है। अपनी राय बताइए, लेकिन प्यार से। इंटरनेट मीडिया पर जो अनजान लोग ये कर रहे हैं, उनकी भी तो अपनी निजी जिंदगी में कई चीजें होंगी। जो दूसरों को उनके गलत निर्णयों के लिए ट्रोल करते हैं, वे भी तो कभी न कभी गलत निर्णय लेते होंगे।
रानी मुखर्जी को लेकर कहा कि वह मेरी पसंदीदा अभिनेत्री हैं। मुझे याद है, जब पहली मर्दानी फिल्म शुरू हुई थी, उसी दौरान मुझे दम लगाके हइशा फिल्म मिली थी। मैं उस फिल्म की पहली स्क्रिप्ट रीडिंग का हिस्सा थी। रानी मैम मुझे तबसे जानती हैं, क्योंकि मैंने उस दौरान यशराज फिल्म्स में कई फिल्मों की कास्टिंग की थी।वह मेरी हिम्मत बढ़ाती थीं। एक महिला प्रधान फिल्म की फ्रेंचाइजी बने, ऐसा होता नहीं है। ऐसे में उनकी सराहना बनती है। यही कामना है कि मर्दानी 3 बड़ी हिट हो ताकि और महिला प्रधान कहानियों को सिनेमाघरों में आने का मौका मिले।




