Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर पर कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, पार्टी की प्राथमिक सदस्यता निलंबित

DeskNoida
8 Dec 2025 9:49 PM IST
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर पर कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, पार्टी की प्राथमिक सदस्यता निलंबित
x
यह कार्रवाई उनके हालिया बयान के बाद हुई, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पंजाब में मुख्यमंत्री बनने के लिए 500 करोड़ रुपये का ‘सूटकेस’ देना पड़ता है।

कांग्रेस ने पंजाब की सियासत में बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उनके हालिया बयान के बाद हुई, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पंजाब में मुख्यमंत्री बनने के लिए 500 करोड़ रुपये का ‘सूटकेस’ देना पड़ता है। उनके इस बयान ने न केवल कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया बल्कि पूरे राज्य के राजनीतिक माहौल में भूचाल ला दिया।

कहा था नवजोत कौर ने

पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने शनिवार को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और राजनीतिक सौदों के मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा— “हम हमेशा पंजाब और पंजाबियत की बात करते हैं, लेकिन हमारे पास मुख्यमंत्री की कुर्सी खरीदने के लिए 500 करोड़ रुपये नहीं हैं। जो 500 करोड़ का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठता है।”

उनके इस बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी। भाजपा और आम आदमी पार्टी ने तुरंत कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि नवजोत कौर ने कांग्रेस की असलियत उजागर कर दी है।

बयान पर सफाई भी नहीं आई काम

बाद में विवाद बढ़ने पर नवजोत कौर ने सफाई देने की कोशिश की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा— “मैं हैरान हूं कि मेरे सीधे बयान को किस तरह तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। मैंने केवल इतना कहा था कि कांग्रेस ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा। जब मुझसे पूछा गया कि नवजोत किसी अन्य पार्टी से मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर जा सकते हैं या नहीं, तो मैंने कहा कि हमारे पास इस तरह का पैसा नहीं है।”

लेकिन पार्टी ने उनकी स्पष्टीकरण को अस्वीकार करते हुए कड़ा कदम उठाया और उनकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि इस तरह के आरोप पार्टी की छवि खराब करते हैं और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आप और भाजपा का हमला

नवजोत कौर के बयान का राजनीतिक फायदा उठाते हुए भाजपा और आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। दोनों दलों ने आरोप लगाया कि यह बयान कांग्रेस के ‘घिनौने सच’ को सामने लाता है। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह दिखाता है कि कांग्रेस में टिकट और पद पैसों के दम पर दिए जाते हैं।

केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का बड़ा दावा

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा— “मेरे दादाजी जब मुख्यमंत्री थे, तब कांग्रेस में इस तरह के खेल नहीं होते थे। लेकिन अब जो बातें सामने आ रही हैं, वह शर्मनाक हैं। यही वजह है कि मेरे जैसे लोग कांग्रेस छोड़ने पर मजबूर हुए।”

उन्होंने यहां तक कहा कि पार्टी में पैसों के लेन-देन की बातें अब आम हो चुकी हैं और कांग्रेस कभी इसकी जांच नहीं कराएगी।

कुल मिलाकर, नवजोत कौर का एक बयान न केवल उनके राजनीतिक करियर को झटका दे गया, बल्कि पंजाब की राजनीति में एक नए विवाद की शुरुआत भी कर गया है। अब राजनीतिक माहौल गर्म है और आने वाले दिनों में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है।

Next Story