
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 13 करोड़ की ड्रग्स केस...
13 करोड़ की ड्रग्स केस में बड़ा एक्शन: भगोड़े ऋषभ बसोया के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 13 करोड़ रुपये के कोकीन जब्ती मामले में बड़ा कदम उठाया है। इंटरपोल ने इस केस के भगोड़े आरोपी ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। इसके बाद अब उसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तलाश शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि ऋषभ बसोया, अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर वीरेंद्र सिंह बसोया का बेटा है और फिलहाल मध्य-पूर्व के किसी देश में छिपा हुआ है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट पहले ही उसे घोषित अपराधी करार दे चुकी है। रेड कॉर्नर नोटिस इंटरपोल का एक औपचारिक अनुरोध होता है, जो विश्वभर की पुलिस एजेंसियों से किसी भगोड़े आरोपी को खोजने और प्रत्यर्पण तक हिरासत में लेने की मांग करता है। आमतौर पर यह नोटिस हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर अपराधों में जारी किया जाता है।
इस नोटिस के बाद ऋषभ बसोया की यात्रा पर रोक लग सकती है, उसकी संपत्ति जब्त की जा सकती है और उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज हो सकती है। टाइम्स ऑफ रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस जांच में पता चला है कि ऋषभ बसोया ड्रग्स की ढुलाई और छिपाने में अहम भूमिका निभाता था।
1 अक्टूबर 2024 को उसने अपने सहयोगी जतिंदर सिंह गिल उर्फ जस्सी को कोकीन की तस्करी के लिए एक टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV उपलब्ध कराई थी। यह गाड़ी पंजाब के अजनाला के नेपाल गांव में रोकी गई थी, जहां से पुलिस ने करीब 1 किलोग्राम कोकीन बरामद की थी।
अदालत में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, ऋषभ और जतिंदर दोनों दिल्ली के हुडको प्लेस और पंचशील एन्क्लेव इलाके के एक होटल में सीसीटीवी कैमरों में साथ नजर आए थे। यह फुटेज उनके बीच सक्रिय संबंधों का सबूत मानी जा रही है।
अब इंटरपोल की कार्रवाई के बाद संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही ऋषभ बसोया को पकड़ने और भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।




