Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIG BOSS 19: अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच हुई भिड़ंत, नया प्रोमो देख फैंस के बीच शो के लिए रोमांच बढ़ा, इन 6 को किया नॉमिनेट

Shilpi Narayan
25 Sept 2025 8:30 PM IST
BIG BOSS 19: अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच हुई भिड़ंत, नया प्रोमो देख फैंस के बीच शो के लिए रोमांच बढ़ा, इन 6 को किया नॉमिनेट
x



मुंबई। पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर फैंस के बीच अलग क्रेज है। फैंस इस शो को काफी पसंद करते हैं। खास करके शो में होने वाले विवाद को कुछ ज्यादा ही TRP मिलती है। वहीं शो आए दिन रोमांच बढ़ता जा रहा है। शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें घरवालों के बीच जमकर बहस होती दिख रही है। इतना ही नहीं अशनूर कौर और फरहाना भट्ट में भी जबरदस्त भिड़ंत देखी गई।


बिग बॉस 19 के नए प्रोमो की शुरुआत में दिखता है कि अनाउंसमेंट होती है कि प्रतियोगियों का बिग बॉस रेस्तरां में स्वागत है। इसके बाद कंटेस्टेंट्स को पार्टी एंजाय करते देखा जाता है और सभी जोरदार डांस करते हैं।


इसके तुरंत बाद दिखता है कि कैप्टेंसी के टास्क में सभी प्रतियोगी एक-दूसरे से कुर्सी छिनने का प्रयास करते हैं। वीडियो में देखा जाता है कि अशनूर कुर्सी पर बैठी हैं और अभिषेक आकर उन्हें गिराने का प्रयास करते हैं।


प्रोमो में आगे देखा जाता है कि अशनूर कौर, फरहाना भट्ट को कहती हैं कि वो रास्ते का सिर्फ एक रोड़ा हैं। इसके बाद अशनूर, फरहाना को हटाने का प्रयास करती हैं, जिसपर फरहाना कहती हैं कि आप मुझे पकड़ नहीं सकती। फिर वीडियो में दिखता है कि दोनों के बीच जमकर बहस और धक्का मुक्की होती है।


बता दें कि इस बार BIG BOSS में मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे को नॉमिनेट किया गया है। अब इन 6 कंटेस्टेंट्स में से कौन इस हफ्ते घर से बेघर होगा ये वीकएंड वार पर पता चलेगा।


इस बार प्रतियोगियों के कारनामों की भी रिपोर्ट पेश की जाएगी। ये आगामी शनिवार और रविवार बेहद ही रोमांचक होने वाला है।

Next Story