Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ICMR और AIIMS की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! अचानक मौत की वजह कोविड वैक्सीन नहीं, सामने आई असली वजह

Anjali Tyagi
2 July 2025 11:54 AM IST
ICMR और AIIMS की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! अचानक मौत की वजह कोविड वैक्सीन नहीं, सामने आई असली वजह
x
बता दें कि पहला अध्ययन ICMR के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी (NIE) ने मई से अगस्त 2023 के बीच किया था।

नई दिल्ली। कर्नाटक में हासन में बीते कुछ दिनों में हार्ट अटैक से 22 से ज्यादा युवाओं की मौत हुई है। जिसके बाद कर्नाटक के सीएम ने कोविड वैक्सीन पर सवाल खड़े किए थे। इसकी जांच के लिए एक्सपर्ट्स की एक उच्चस्तरीय समिति का गठन कर 10 दिनों में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। ऐसे में अब ICMR और AIIMS ने इस बात का सिरे से नाकार दिया है कि हार्ट अटैक से मौत का कारण कोविड वैक्सीन है। बल्कि इसका कारण कुछ और ही बताया है।

सिद्दारमैया ने वैक्‍सीनेशन पॉल‍िसी पर उठाए थे सवाल

दरअसल हासन जिले में एक महीने में 20 से ज्यादा युवाओं की अचानक हार्ट अटैक से मौत ने सभी को चौंका दिया है। जिसके बाद इसे लेकर कर्नाटक सीएम ने कोविड वैक्‍सीन और केंद्र की वैक्‍सीनेशन पॉल‍िसी पर सवाल उठाए थे। हालांकि अब रिर्पाट से साफ हो गया है कि वजह कोविड वैक्‍सीन नहीं है। देश में दी जा रही COVID-19 वैक्सीन सुरक्षित और असरदार है। बहुत ही कम मामलों में कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स देखने को मिले हैं।

क्या कहती है ICMR स्टडी

बता दें कि पहला अध्ययन ICMR के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी (NIE) ने मई से अगस्त 2023 के बीच किया था। यह अध्ययन देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 47 बड़े अस्पतालों में किया गया था। इसमें उन लोगों की जानकारी जुटाई गई थी, जो पहले स्वस्थ दिख रहे थे। लेकिन अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच अचानक मौत का शिकार हो गए। स्टडी के नतीजे साफ बताते हैं कि COVID-19 वैक्सीन लेने से अचानक मौत का खतरा नहीं बढ़ता।

क्या कहती है AIIMS की स्टडी?

दूसरा अध्ययन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। शुरुआती रिपोर्ट में पाया गया है कि इस आयु वर्ग में सबसे ज्यादा मौतें दिल का दौरा पड़ने से हो रही हैं। अब तक की जानकारी से यह भी साफ हुआ है कि मौतों के कारणों में पहले के वर्षों के मुकाबले कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। कई मामलों में यह भी पाया गया कि मौतों की वजह कुछ आनुवंशिक गड़बड़ियां हो सकती हैं।

क्या है फिर मौतों की वजह

इन दोनों अध्ययनों से यह तो साफ हो जाता है कि भारत में युवाओं की अचानक मौतों के पीछे COVID वैक्सीन नहीं, बल्कि पहले से मौजूद बीमारियां, आनुवंशिक कारण और अस्वस्थ जीवनशैली जिम्मेदार हैं।

अचानक मौत की वजह कोविड वैक्सीन नहीं: स्वास्थ्य मंत्री

इस रिपोर्ट से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी कहा था कि अचानक मौत की वजह कोविड वैक्सीन नहीं है। उस दौरान नड्डा ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की एक रिपोर्ट का हवाला दिया था। उन्होंने कहा था कि वैक्सीनेशन से जोखिम बढ़ा नहीं बल्कि कम हुआ है।

Next Story