Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बड़ी खबर: दुबई एयर शो के दौरान बड़ा हादसा, भारतीय HAL तेजस हुआ क्रैश, पायलट की मौत

Aryan
21 Nov 2025 4:42 PM IST
बड़ी खबर: दुबई एयर शो के दौरान बड़ा हादसा, भारतीय HAL तेजस हुआ क्रैश, पायलट की मौत
x
आसमान में उड़ता हुआ तेजस जहाज अचानक से धरती से टकरा गया और आग का गोला बन गया।


नई दिल्ली। दुबई में आज दोपहर एयर शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में भारतीय तेजस क्रैश हो गया। आसमान में उड़ता हुआ यह जहाज अचानक से धरती से टकरा गया और आग का गोला बन गया। बता दें कि इस एयर शो में कई देश का विमान हैरतअंगेज कारनामा कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, हर साल दुबई में एयर शो आयोजित किया जाता है। इसमें कई देश हिस्सा लेते हैं। इसी क्रम में आज दुबई में यह शो आयोजित किया जा रहा था। इसमें इंडियन एयर फोर्स भी हिस्सा ले रहा था।

कैसे हुआ हादसा

दुबई में एयर शो के दौरान कई देश का विमान हैरतगेज कारनामा दिखा रहा था। दोपहर 2 बजे से भारत का स्वदेशी विमान हिस्सा ले रहा था। जानकारी के अनुसार करीब 3:50 बजे भारतीय विमान तेजस शो में हिस्सा लेने के दौरान क्रैश हो गया। वीडियो में देखा गया कि तेजस आसमान की ऊंचाई से नीचे की ओर आते हुए ऊपर जाना चाह रहा था तभी वह धरती में समा गया और आग का बड़ा गोला बन गया।

स्वदेशी विमान है तेजस

इंडियन एयर फोर्स की शान कहे जाने वाले तेजस स्वदेशी विमान है। इसकी कीमत 231 करोड रुपए है। हवा में दुश्मनों को मार गिराने में तेजस सबसे तेज विमान माना जाता है।

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी जारी

इस इस विमान हादसा के लिए कोर्ट आफ इंक्वारी जारी कर दी गई है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस हादसे में पायलट की जान बची या नहीं। हालांकि एयर फोर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Next Story