Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिग बॉस सीजन 19 को लेकर फैंस के लिए आई बड़ी खबर, शो पर लटक रही तलवार का मसला सुलझा, जानें कब आएगा नया सीजन

Shilpi Narayan
22 May 2025 8:30 PM IST
बिग बॉस सीजन 19 को लेकर फैंस के लिए आई बड़ी खबर, शो पर लटक रही तलवार का मसला सुलझा, जानें कब आएगा नया सीजन
x
डमोल का दूसरा शो खतरों के खिलाड़ी 15 अभी भी अधर में ही लटक रहा है। इस शो की कंटेस्टेंट मई में शूटिंग करते हैं और जून मिड में ये सो ऑनएयर हो जाता है।

मुंबई। सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का 18 सफल सीजन के बाद शो के बिग बॉस का 19वां सीजन खतरे में था। कहा तो यह भी जा रहा था कि इस बार सलमान खान का ये शो नहीं आने वाला है। जिससे शो के फैंस को झटका लगा था। वहीं अब शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिससे फैंस को राहत मिलने वाला है।

दर्शकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी

बता दें कि शो के मेन प्रोड्यूसर बानीजय ने रियलिटी शो से अपने कदम पीछे ले लिए थे और कथित तौर पर उन्होंने चैनल के साथ अपना कोलाब्रेशन खत्म कर दिया था। हालांकि चैनल इस शो के लिए नए प्रोड्यूसर की तलाश में थे। लेकिन बात नहीं बन पा रही थी। अब लंबे समय से बिग बॉस के अगले सीजन को लेकर चल रहा ये विवाद थम चुका है और इस शो के दर्शकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।

एंडमोल और कलर्स मिलकर लाएंगे शो

दरअसल, कलर्स पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल शो वैसे तो हर साल अक्टूबर के महीने में ऑनएयर जाता है, लेकिन इस बार सलमान खान के शो के लिए आपको इतना इंतजार नहीं करना होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 19 इस बार अक्टूबर ने नहीं बल्कि जुलाई के एंड में ही ऑनएयर हो जाएगा। इसमें खास बात ये है कि एंडमोल और कलर्स मिलकर इस शो को लाएंगे। पिछले 14 सालों से इस शो से जुड़े सलमान खान ही नए सीजन की भी मेजबानी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह शो के प्रोमो की शूटिंग जून में कर लेंगे और उसके बाद शो ऑनएयर होगा। बिग बॉस 19 के महीने का तो पता चल गया, लेकिन शो की ऑनएयर डेट की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

खतरों के खिलाड़ी 15 अभी भी अधर में ही लटक रहा

बिग बॉस की बढ़ती पॉपुलैरिटी और इंटरनेट के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ओटीटी पर कंट्रोवर्शियल शो के तीन सीजन लेकर हाजिर हुए। हालांकि, बीते दिन खबर आई थी कि इस शो का चौथा सीजन नहीं आएगा। कुछ दिनों पहले ये भी रिपोर्ट थी कि सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो कलर्स की जगह सोनी टीवी पर ऑनएयर होगा। अब बिग बॉस 19 को लेकर तो बड़ी जानकारी सामने आ चुकी है, लेकिन एंडमोल का दूसरा शो खतरों के खिलाड़ी 15 अभी भी अधर में ही लटक रहा है। इस शो की कंटेस्टेंट मई में शूटिंग करते हैं और जून मिड में ये सो ऑनएयर हो जाता है।

Next Story