Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

टेक लवर्स के लिए बड़ी खबर! इस दिन हो सकता है iPhone 17 लॉन्च, जानें क्या है बाबा नीम करौली से डेट का कनेक्शन?

Anjali Tyagi
19 Aug 2025 4:14 PM IST
टेक लवर्स के लिए बड़ी खबर! इस दिन हो सकता है iPhone 17 लॉन्च, जानें क्या है बाबा नीम करौली से डेट का कनेक्शन?
x
इस डेट को बेहद दिलचस्प बनाने का बड़ा कारण बाबा नीम करौली से इसका कनेक्शन है।

नई दिल्ली। iPhone 17 को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। हर कोई ऐपल के इस नए फोन का इंतजार कर रहा था। ऐसे में दुनियाभर के टेक लवर्स के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि कंपनी मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को iPhone 17 सीरीज पेश कर सकती है। अगर यह डेट सही निकली तो iPhone 17 की प्री-ऑर्डर बुकिंग 12 सितंबर से और सेल 19 सितंबर से शुरू हो सकती है। लेकिन आपको इसके पीछे भारतीय आध्यात्मिक परंपरा और ज्योतिष के ऐसे सिद्धांत हैं जो इस डेट को बेहद दिलचस्प बना रहे हैं।

Apple ला रहा चार मॉडल

1. iPhone 17 (स्टैंडर्ड)

2. iPhone 17 Air – नया अल्ट्रा-स्लिम मॉडल, पुराने Plus की जगह

3. iPhone 17 Pro

4. iPhone 17 Pro Max

डिजाइन और डिस्प्ले

सभी मॉडल्स में 120Hz ProMotion डिस्प्ले है। यानी iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है।

बैटरी और बिल्ड

Pro Max में लगभग 5000mAh बैटरी और हल्का एल्यूमीनियम फ्रेम मौजूद है।

परफॉर्मेंस

Pro और Pro Max में होगा नया A19 Pro चिपसेट और 12GB RAM. पहली बार vapor chamber कूलिंग ताकि हीटिंग कम हो।

कैमरा

फ्रंट कैमरा अपग्रेड होकर24MP.मॉडल्स में 48MP टेलीफोटो (5x ज़ूम), 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल कैमरा रिकॉर्डिंग मोड बी दिया गया है।

कीमत

बता दें कि कीमतों में लगभग $50 (₹4,000–₹5,000) की बढ़ोतरी होने की संभावना है। लेकिन बेस स्टोरेज 256GB से शुरू होगी।

कब-कब Apple ने लॉन्चिग के लिए चुना मंगलवार को?

हम अगर पिछले 10 साल का पैटर्न देखें तो Apple ने ज्यादातर मंगलवार या बुधवार को iPhone लॉन्च किया है। जिससे सवाल उठता है कि आखिर Apple लॉन्चिग के लिए मंगलवार ही क्यों चुनता है।

iPhone 15- 12 सितंबर 2023 (मंगलवार)

iPhone 14- 7 सितंबर 2022 (बुधवार)

iPhone 13- 14 सितंबर 2021 (मंगलवार)

क्यों चुना जाता है Apple के लिए मंगलवार?

मंगल (Tuesday): तकनीक, ऊर्जा और साहस का ग्रह होता है।

बुध (Wednesday): संवाद, व्यापार और बुद्धि का कारक होता है।

यानी iPhone जैसा प्रोडक्ट (टेक और कम्युनिकेशन) के लिए यही दो दिन सबसे उपयुक्त माने जा सकते हैं।

बाबा नीम करौली से क्या है Apple का कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक Apple और बाबा नीम करौली महाराज का संबंध कई बार सामने आया है।

- बता दें कि स्टीव जॉब्स युवावस्था में बाबा के आश्रम कैंची धाम पहुंचे थे।

- मार्क जकरबर्ग को भी जॉब्स ने शुरुआती दिनों में भारत भेजा था, ताकि वह बाबा से प्रेरणा ले सकें।

जिससे साफ हो जाता है कि Apple की कहानी महज टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि आध्यात्मिक प्रेरणा से भी जुड़ी है।

Next Story