Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बड़ी खबर: गलवान में भारत और चीन के बीच हुई झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे पीएम मोदी, SCO शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Shilpi Narayan
6 Aug 2025 5:20 PM IST
बड़ी खबर: गलवान में भारत और चीन के बीच हुई झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे पीएम मोदी, SCO शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
x
पीएम की यह यात्रा भारत और चीन की ओर से द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयासों के मद्देनजर होगी

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख के गलवान में 2020 में चीन और भारत की सेनाओं के बीच हुई झड़प के बाद पीएम मोदी पहली बार चीन की यात्रा पर जाने पर वाले हैं। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी इस महीने होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जाएंगे। वहीं पीएम की यह यात्रा भारत और चीन की ओर से द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयासों के मद्देनजर होगी।

पीएम मोदी SCO सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले जापान का करेंगे दौरा

बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार चीन में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक SCO शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। चीन में होने वाले एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले पीएम मोदी जापान का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 30 अगस्त को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी ने इससे पहले साल 2019 में चीन का दौरा किया था। व्यापार सहयोग, आतंकवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा और बहुपक्षीय सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

20 से अधिक देशों के नेता कार्यक्रमों में भाग लेंगे

वहीं पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पिछली मुलाकात अक्टूबर 2024 में रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी। चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार 20 से अधिक देशों के नेता और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख एससीओ शिखर सम्मेलन और संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दरअसल, पीएम मोदी चीन का दौरा ऐसे समय में कर रहे हैं, जब अमेरिका भारत को लगातार टैरिफ बढ़ाने की धमकी दे रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ब्रिक्स देश डॉलर को कमजोर कर रहे हैं।

Next Story