Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मतदाताओं के लिए राहत: हर मतदान केंद्र पर मिलेगी मोबाइल रखने की सुविधा

DeskNoida
24 May 2025 1:00 AM IST
मतदाताओं के लिए राहत: हर मतदान केंद्र पर मिलेगी मोबाइल रखने की सुविधा
x
अब हर मतदान केंद्र पर मतदाता अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित तरीके से जमा कर सकेंगे।

चुनाव के दिन मतदाताओं को सहूलियत देने के लिए चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब हर मतदान केंद्र पर मतदाता अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित तरीके से जमा कर सकेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। आयोग ने माना कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक होती है, जिससे मतदाताओं को काफी परेशानी होती है। खासतौर पर बुजुर्ग, महिलाएं और दिव्यांगजन मतदान के दिन मोबाइल लेकर आते हैं, लेकिन उसे रखने की कोई उचित व्यवस्था न होने से उन्हें दिक्कत होती है।

अब प्रत्येक मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार के पास एक मोबाइल जमा केंद्र बनाया जाएगा। यहां साधारण डिब्बे या जूट बैग होंगे, जिनमें मतदाता अपने मोबाइल फोन जमा कर सकेंगे और मतदान के बाद उसे वापस ले सकेंगे।

चुनाव आयोग को यह सुझाव चुनाव कर्मियों से मिले फीडबैक के बाद मिला। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्वाचन अधिकारी विशेष परिस्थितियों में मोबाइल प्रतिबंध से छूट दे सकते हैं। अब मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर बंद (स्विच ऑफ) हालत में मोबाइल लाने की अनुमति होगी।

इसके साथ ही आयोग ने एक और फैसला लिया है कि अब प्रत्याशी मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर अपने प्रचार बूथ स्थापित कर सकेंगे। यदि कोई मतदाता अपनी वोटर स्लिप लाना भूल जाता है, तो उसे वहां औपचारिक पर्ची भी दी जाएगी।

इस फैसले से मतदाता अधिक सुविधा और आत्मविश्वास के साथ मतदान में भाग ले सकेंगे।

Next Story