
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- यूपी में बिजली...
यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा बड़ा झटका! फरवरी माह में 10 फीसद अधिक चुकाना होगा बिल...

लखनऊ। आने वाले फरवरी मास बिजली उपभोक्ताओं के लिए भारी पड़ने वाला है। दरअसल बिजली बिल में लगभग 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की तैयारी है। यह बढ़ोतरी नवंबर महीने में हुए अतिरिक्त खर्च की भरपाई के लिए की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पावर कॉरपोरेशन ने फ्यूल सरचार्ज के रूप में अब तक की सबसे बड़ी वसूली का आदेश जारी किया है।
सरचार्ज वसूलने पर रोक लगाने की मांग
बिजली कंपनियों के इस फैसले से साफ पता चल रहा है कि इस बार फरवरी के महीने में बिजली उपभोक्ताओं को अधिक बिजली का बिल चुकाना पड़ सकता है। हालांकि बिजली कंपनियों के इस फैसले का राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की ओर से नाराजगी देखने को मिल रही है। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने इस सरचार्ज वसूलने पर रोक लगाने की मांग की है।
नवंबर माह में बिजली खरीद पर अधिक हुआ था खर्च
पावर कॉरपोरेशन का कहना है कि नवंबर माह में बिजली खरीद पर उम्मीद से ज्यादा का खर्च हुआ था। इसी अतिरिक्त खर्च की भरपाई के लिए फरवरी के बिजली बिल में 10 प्रतिशत तक का इजाफा किया जाएगा। इससे घरेलू, व्यावसायिक एवं औद्योगिक सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा।
जांच तक बिजली बिल में न हो बढ़ोतरी
स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर काउंसिल के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने नियामक आयोग से मांग की है कि जब तक पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच पूरी न हो जाए, तब तक बिजली बिल में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी लागू न की जाए। उन्होंने कहा कि यदि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही या गड़बड़ी सामने आती है, तो संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।




