
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ‘बिग बॉस 11’ फेम...
‘बिग बॉस 11’ फेम प्रियांक शर्मा के पिता का निधन, 59 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; सितारों और फैंस ने दी संवेदनाएं

एंटरटेनमेंट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। ‘बिग बॉस 11’ फेम प्रियांक शर्मा पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्टर के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। 59 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। इस दुखद जानकारी को खुद प्रियांक शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने पिता को भावुक श्रद्धांजलि दी है।
“मुझे आपकी बहुत याद आएगी”— प्रियांक ने भावुक पोस्ट किया साझा
प्रियांक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता संग एक पुरानी खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में उनके पिता ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं, जबकि पीछे खड़े प्रियांक का चेहरा थोड़ा कट हुआ दिखाई देता है। इस तस्वीर के साथ प्रियांक ने लिखा—
“स्लीप वेल माय डैडी। आई विल मिस यू सो मच। मुझे आपकी बहुत याद आएगी। उम्मीद है कि एक दिन मैं आपको गर्व महसूस कराऊंगा। रेस्ट इन पीस (1966–2025)।”
उनका यह पोस्ट देखकर फैंस और इंडस्ट्री के कई कलाकार भावुक हो गए और कमेंट सेक्शन में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने लगे।
एक्स गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल ने दी हिम्मत
प्रियांक के पोस्ट के सामने आते ही टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल ने लिखा—
“स्टे स्ट्रॉन्ग।”
इसके अलावा फैंस ने भी भावुक कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा— “ओह माय गॉड! ये सच में दिल तोड़ने वाला है।” कई अन्य लोगों ने भी उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और प्रियांक को मजबूत बने रहने की सलाह दी।
फैंस और मित्रों ने जताया दुख
सोशल मीडिया पर लगातार लोग प्रियांक को संवेदनाएं दे रहे हैं। कई फैंस ने उनकी पोस्ट पर लिखा कि किसी माता-पिता का जाना जिंदगी का सबसे बड़ा दुख होता है, और वे प्रार्थना करते हैं कि इस कठिन समय में प्रियांक को शक्ति मिले।
प्रियांक शर्मा ने ‘बिग बॉस 11’ के जरिए घर-घर में लोकप्रियता हासिल की थी, और आज भी उनके लाखों फैन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। ऐसे मुश्किल समय में पूरी इंडस्ट्री उनके साथ खड़ी दिखाई दे रही है।




