
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Big Boss 19: मैं बिग...
Big Boss 19: मैं बिग बॉस कभी नहीं करूंगी...सलमान खान के शो में शामिल होने की अफवाहों पर डेजी शाह ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई। सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस टीवी पर दस्तक देने से पहले चर्चा में है। वहीं जल्द ही 19वां सीजन आने वाला है। हालांकि, शो में शामिल होने वाले सितारों का नाम लगभग सामने आ चुका है। इनमें ही सलमान खान की एक्ट्रेस डेजी शाह का भी नाम काफी सुर्खियों में था। अटकलें लगाई जा रही थी कि वो भी इस शो का हिस्सा होने वाली हैं। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने खुद ही इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर स्टोरी शेयर की है।
बिग बॉस 19 टीवी पर जल्द ही दस्तक देने वाला है। शो के लिए कई सितारों को भी अप्रोच किया गया है। फिलहाल मेकर्स की तरफ से अभी तक कंटेस्टेंट की लिस्ट कंफर्म नहीं की गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई है। इन्हीं में बताया जा रहा था कि डेजी शाह भी शो में शामिल हो सकती हैं। लेकिन, डेजी ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर के इन अटकलों पर फुल स्टाप लगा दिया है।
बता दें कि डेजी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए बताया मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूं और शायद कभी नहीं करूंगी, धन्यवाद। एक्ट्रेस की इस स्टोरी के बाद से इस लिस्ट से उनका नाम बिल्कुल ही बाहर हो चुका है। वहीं डेजी शाह ने अपने की करियर की बात करें, तो वो सलमान खान के साथ जय हो में नजर आई थीं।
दरअसल, डेजी हाल ही में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के साथ एक गाने में नजर आई थीं। उनके चाहने वाले उन्हें भोजपुरी गाने में देखकर काफी शॉक्ड थे जबकि फैंस को वो काफी पसंद भी आईं। वहीं रियलिटी शो की बात करें, तो डेजी खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन में नजर आई थीं। हिंदी फिल्मों के साथ डेजी साउथ की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।