Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

‘बिग बॉस 19’ के प्रोड्यूसर बोले – सलमान खान जब एपिसोड नहीं देख पाते तो करते हैं ये काम

DeskNoida
30 Oct 2025 3:00 AM IST
‘बिग बॉस 19’ के प्रोड्यूसर बोले – सलमान खान जब एपिसोड नहीं देख पाते तो करते हैं ये काम
x
उन्होंने बताया कि सलमान खान न सिर्फ शो के हर पहलू को बारीकी से समझते हैं, बल्कि जब वह किसी एपिसोड को लाइव नहीं देख पाते, तो फ्लोर पर जाने से पहले खुद तैयारी करते हैं।

‘बिग बॉस 19’ को लेकर हर साल की तरह इस बार भी चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है — सलमान खान की फीस और उनकी शो में भागीदारी। लेकिन इस बार खुद शो के प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने इन सवालों पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि सलमान खान न सिर्फ शो के हर पहलू को बारीकी से समझते हैं, बल्कि जब वह किसी एपिसोड को लाइव नहीं देख पाते, तो फ्लोर पर जाने से पहले खुद तैयारी करते हैं।

एपिसोड नहीं देखने पर क्या करते हैं सलमान?

एक समाचार चैनल से बातचीत में प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने बताया, “सलमान खान एपिसोड देखने की कोशिश करते हैं। जब वह किसी वजह से नहीं देख पाते, तो फ्लोर पर जाने से पहले एकदो घंटे की फुटेज देखते हैं — वही फुटेज जिसमें घर के अहम मुद्दे या झगड़े दिखाए जाते हैं। उसी के आधार पर वह प्रतिभागियों से बात करते हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि सलमान अपने करीबी लोगों से फीडबैक भी लेते हैं, जो शो को नियमित रूप से देखते हैं। इससे उन्हें यह समझने में मदद मिलती है कि दर्शक किस चीज़ पर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

“सलमान वही करते हैं जो वे करना चाहते हैं”

ऋषि नेगी ने साफ कहा कि सलमान खान किसी की बातों में नहीं आते — “सलमान वही करते हैं जो वो खुद करना चाहते हैं। कोई उन्हें किसी चीज़ के लिए मजबूर नहीं कर सकता। उनका खुद का नजरिया होता है, शो के मेकर्स का भी नजरिया होता है और दर्शकों का भी। ‘वीकेंड का वार’ में हम इन तीनों दृष्टिकोणों को संतुलित रखते हैं।”

फीस पर क्या बोले प्रोड्यूसर?

हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान की फीस को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सलमान इस सीजन के लिए रिकॉर्ड फीस ले रहे हैं। इस पर ऋषि ने कहा, “सलमान और जियोहॉटस्टार के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ है, इसलिए मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है कि वह कितनी फीस लेते हैं। लेकिन जो भी अफवाहें हैं, मैं बस इतना कहूंगा कि वह हर पैसे के लायक हैं। जब तक सलमान मेरे वीकेंड पर मौजूद हैं, मैं खुश हूं।”

सलमान की मौजूदगी से शो की पहचान

‘बिग बॉस’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता का एक बड़ा कारण खुद सलमान खान हैं। उनकी होस्टिंग स्टाइल, सख्त लेकिन मनोरंजक अंदाज और प्रतिभागियों के साथ उनका सीधा संवाद ही शो को हर सीजन में ट्रेंडिंग बनाता है।

ऋषि नेगी ने कहा कि सलमान खान की मौजूदगी शो के लिए ब्रांड वैल्यू से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। वह सिर्फ होस्ट नहीं बल्कि दर्शकों और प्रतियोगियों के बीच एक सेतु की तरह हैं।

Next Story