Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिग बॉस 19' की ट्रॉफी का आकर्षक डिजाइन, जानें विनर को और क्या मिलेगा खास...

Aryan
7 Dec 2025 8:30 PM IST
बिग बॉस 19 की ट्रॉफी का आकर्षक डिजाइन, जानें विनर को और क्या मिलेगा खास...
x
पांच फाइनल प्रतिभागियों में से जो भी जीतेगा उसे यह चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी

मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का रोमांचक सफर आज अंतिम दिन है। इस शो के टॉप 5 में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट पहुंचे हैं। वहीं, दर्शक उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब विनर के नाम की घोषणा होगी। दरअसल इस बार शो की ट्रॉफी के डिजाइन लोगों को खूब भा रहा है।

ट्रॉफी की खासियत

दरअसल बिग बॉस के 19वें सीजन की थीम 'घरवालों की सरकार' थी। प्रतिभागियों को घर के अंदर खुद फैसले लेने की छूट दी गई। इसी थीम की तर्ज पर ट्रॉफी डिजाइन की गई है। ट्रॉफी में दो हाथ बने हुए हैं। कथित तौर पर इन पर चांदी और क्रिस्टल जड़े हैं। हाथों को इस तरह दिखाया गया है, जो जुड़ते हुए एक छत का डिजाइन बना रहे हैं। ट्रॉफी में नीचे की तरफ क्रिस्टल जड़ा हुआ सोने के फ्रेम वाला बिग बॉस का साइन बना है।

विजेता को इतनी रकम मिलने की उम्मीद

बिग बॉस 19 के विजेता का ऐलन कुछ ही देर में हो जाएगा। आज 07 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले है। पांच फाइनल प्रतिभागियों में से जो भी जीतेगा उसे यह चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी। इसके साथ ही इनाम राशि भी मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, विजेता को 50 से 55 लाख रुपये तक की प्राइज मनी मिल सकती है। हालांकि, विनर की प्राइज मनी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विनर के नाम के ऐलान के साथ सलमान खान इसे लेकर खुलासा करेंगे।

गौरतलब है कि आज 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले काफी रोमांचक होने वाला है। कई कंटेस्टेंट अपनी धांसू परफॉर्मेंस से चार चांद लगाएंगे। दर्शक इस शो का ग्रैंड फिनाले को रात नौ बजे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। ओटीटी के अलावा शो का ग्रैंड फिनाले कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे देख सकते हैं।

Next Story