Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिग बॉस 19 के घर में अगला कैप्टन बना सबका फेवरेट कंटेस्टेन्ट,मचाएगा धमाल, जानें नाम

Anjali Tyagi
24 Oct 2025 1:10 PM IST
बिग बॉस 19 के घर में अगला कैप्टन बना सबका फेवरेट कंटेस्टेन्ट,मचाएगा धमाल, जानें नाम
x

मुंबई। सलमान खान का शो बिग बॉस 19 इन दिनों हर किसी का फेवरेट शो बना हुआ है। इस शो को लोग बहुत पंसद करते आए हैं। फिलहाल में नए कैप्टन को लेकर प्रतियोगियों के बीच जंग हो रही है। अब नेहल चुडासमा के बाद घरवालों को नया कैप्टन मिल गया है।

मृदुल तिवारी बने घर के नए कैप्टन

बिग बॉस 19 में इस समय आए दिन नए-नए टास्क दिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मृदुल तिवारी अब घर के नए कैप्टन बन गए हैं। यानी कि प्रतियोगियों की कमान अब मृदुल के हाथ में होगी। बता दें कि मृदुल बाहर की जनता के द्वारा बहुत पंसद किए जा रहे हैं। इनकी फैन फोलाइंग बहुत तगड़ी है। ये देखना दिलचस्प होगा कि ये नया कैप्टन घरवालों के लिए कैसा साबित होता है।

कौन है मृदुल तिवारी

वह पेशे से एक यूट्यूबर हैं जो फनी और मजेदार स्किट्स बनाने के लिए जाने जाते हैं। यूट्यूब पर The MriDul नाम से उनका यूट्यूब चैनल है जिस पर 19 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनकी फैन-फॉलोइंग कम नहीं है। उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 4.6 मिलियन हैं।

Next Story