Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार विधानसभा चुनाव शिक्षक अभ्यर्थी के लिए बना विलेन! ट्रेन लेट होने की वजह से छूटी परीक्षा, दर्ज कराई शिकायत

Shilpi Narayan
10 Nov 2025 7:00 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव शिक्षक अभ्यर्थी के लिए बना विलेन! ट्रेन लेट होने की वजह से छूटी परीक्षा, दर्ज कराई शिकायत
x

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव शिक्षक अभ्यर्थी के लिए विलेन बन गया है। दरअसल, चुनाव को लेकर छात्रों की परीक्षा छूट गई है। पटना (बिहार) में राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) देने के लिए बहुत से अभ्यर्थी स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। ये ट्रेन लखनऊ से सात घंटे देरी से रवाना हुई। पटना पहुंचने तक ट्रेन 12 घंटे लेट हो गई और परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत रेलवे बोर्ड से की है।

परीक्षार्थी ने शिकायत दर्ज कराई

बिहार विधानसभा चुनाव के कारण रूट की नियमित ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई। रविवार को परीक्षा देने के लिए शनिवार को गाड़ी संख्या 03224 हरिद्वार-राजगीर स्पेशल से युवाओं ने आरक्षण करवाया था। ट्रेन को शनिवार शाम 4:20 बजे रवाना होकर सुबह 4:15 बजे पटना पहुंचना था, लेकिन ट्रेन लखनऊ ही रात 11:27 बजे पहुंची। परीक्षार्थी ने शिकायत दर्ज कराई कि ट्रेन 7:30 घंटे की देरी से रवाना हुई।

पटना एक्सप्रेस चार घंटे लेट पहुंची

इससे परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। यात्री 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस से लखनऊ आ रहे थे। यह भी लेट हो गई। ऐसे ही 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल 15 घंटे की देरी से पहुंची। 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस चार घंटे लेट पहुंची। इसी क्रम में यात्री ने ट्रेन नंबर 14242 नौचंदी एक्सप्रेस में एक बोगी बढ़ाने की मांग की है। पटना पहुंचने तक यह करीब बारह घंटे लेट हो गई और रविवार सुबह सवा चार की जगह शाम चार बजे ट्रेन पहुंची।

Next Story