
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बिहार विधानसभा का पहला...
बिहार विधानसभा का पहला पेपरलेस सत्र शुरू, कल होगा स्पीकर का चुनाव

पटना। बिहार में विधानसभा का पहला सत्र आज मतलब सोमवार से शुरू हो रहा है। इस वजह से विधानसभा परिसर में सियासी हलचल दिखाई दे रही है। बता दें कि यह बिहार के 18वीं विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र होगा, जो कि आज से लेकर 5 दिसंबर तक चलेगा।
स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव सदस्यों को दिलाएंगे शपथ
जानकारी के मुताबिक, पहले दिन 243 नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। आज स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।
विधानसभा का सत्र की शुरूआत
सदन के लिए यह हफ्ता बहुत महत्वपूर्ण है। दरअसल कल यानी 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके बाद 3 दिसंबर को राज्यपाल दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। वहीं, 4 दिसंबर को उनके भाषण पर आभार पेश किया जाएगा, उसके बाद विस्तृत चर्चा करने के बाद सरकार अपनी प्रतिक्रिया देगी। अंत में 5 दिसंबर को व्यय विवरण पर विचार किया जाएगा, उसके बाद सत्र समाप्ति होगी।
विधायकों पर बरसाए जाएंगे फूल
इस बीच विधानसभा परिसर को नए स्वरूप में सजाया गया है। चुनाव के बाद पहली बार विधायक जब सदन में प्रवेश करेंगे, तो उनका स्वागत ताजे फूलों से किया जाएगा। लॉन में खास मैक्सिकन घास बिछाई गई है। इसके लिए पुरानी मिट्टी को हटाकर गंगा किनारे से नई मिट्टी मंगाई गई, जिससे परिसर अधिक आकर्षक लगता है।
सभी विधायक के लिए सैमसंग के टेबलेट
18वीं विधानसभा में तकनीक के क्षेत्र में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। अब पूरी विधानसभा पेपरलेस हो गई है। सभी विधायक की सीट पर सैमसंग के टैबलेट लगाए गए हैं, जिनके जरिए प्रश्नोत्तर, नोटिस और अन्य दस्तावेजों का आदान-प्रदान ऑनलाइन होगा। यह व्यवस्था समय और संसाधनों की बचत के साथ सदन की कार्यशैली को अधिक आधुनिक बनाएगी।
कुल 800 जवानों की तैनाती की गई
सत्र को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। विधानसभा परिसर और आसपास कुल 800 जवानों की तैनाती की गई है। वाहनों की जांच डॉग स्क्वायड और मशीनों के जरिए की जाएगी। पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाकर सख्त चेकिंग की जा रही है।




