Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIHAR: कटिहार में अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन ट्रॉली से टकराई, एक की मौत, कई घायल

Shilpi Narayan
20 Jun 2025 5:20 PM IST
BIHAR: कटिहार में अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन ट्रॉली से टकराई, एक की मौत, कई घायल
x
रेल प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले से एक रेल हादसा की खबर सामने आई है। इस हादसे में अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे के ही एक ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में एक ट्राली मैन की मौत हो गई जबकि तीन-चार रेल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की जांच रेल अधिकारी कर रहे हैं।

बरौनी से कटिहार जा रही थी ट्रेन

महारानी गांव के पास बरौनी से कटिहार जा रही 15910 अवध सम एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह ट्रेन काढ़ा गोला और सेमापुर स्टेशन के बीच में एक रेलवे ट्राली को टक्कर मार दी। रेल सूत्रों ने बताया कि उस दौरान चार रेलकर्मी ट्रैक पर मरम्मत का कार्य कर रहे थे। तभी पीछे से आई इस ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चीख पुकार मच गई और स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

उच्चस्तरीय जांच के आदेश

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन और पुलिस को दी। लोगों की मदद से घायलों को निकट के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों का उपचार चल रहा है। रेल प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। ट्रैक पर मरम्मत का कार्य करने वाले रेल कर्मियों को सतर्कता बरतने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

आवाजाही हुई प्रभावित

इस दुर्घटना के चलते ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया। इसके बाद कटिहार जंक्शन पर ट्रेन करीब घंटे भर खड़ी रही। दोपहर बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही।

Next Story