
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Bihar: UGC के विरोध को...
Bihar: UGC के विरोध को लेकर भोजपुरी गाना हुआ रिलीज, पीएम मोदी पर कसा तंज! वीडियो वायरल...

पटना। बिहार और भोजपुरी सिंगर का अनुठा संगम है। दरअसल किसी तरह की कोई भी बात हो तो फौरन गाना बना कर रिलीज किया जाता है। लेखक जल्दी से लिखता है और गायक उसे अपनी आवाज देकर यूट्यूब पर रिलीज कर देते हैं। फिलहाल देश में यूजीसी का मामला गरम है। ऐसे में इस पर भोजपुरी गाना आ गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सामान्य वर्ग नाराज
दरअसल, यूजीसी बिल को लेकर सामान्य वर्ग मतलब सवर्ण समाज इससे खफा दिख रहे हैं। इस वजह से देश भर में बवाल मच गया है। बिहार में भी सवर्ण समाज का छात्र संगठन इसके विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। यूजीसी के विरोध पर जो भोजपुरी गाना बनाया गया है उसमें पीएम मोदी पर निशाना साधा गया है।
हमनी के बल पर तू भइल पीएम हो
यूजीसी बिल के विरोध में जो गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसका मतलब है कि जिन लोगों की वजह से नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं आज उन्होंने उन्हीं लोगों के साथ गेम कर दिया है। इस तरह के गाने के बोल हैं कि हमनी के बल पर तू भइल पीएम हो… हमनिए से अब तू त कई देलअ गेम हो… का चीज ह ई बतावे के पड़ी। यूजीसी कानून नाही हटी तो मोदी के सत्ता से हटावे के पड़ी। राजपूत, ब्राह्मण भूमिहार के आपन आवाज उठावे के पड़ी।
गौरतलब है कि नए नियम को एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के साथ होने वाले जातिगत भेदभाव को रोकने और उस पर निगरानी रखने के लिए लाया गया है।




