Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bihar: बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बीड़ी और बिहार की तुलना पर उठाए सवाल...जानें पूरा मामला

Aryan
5 Sept 2025 2:30 PM IST
Bihar: बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बीड़ी और बिहार की तुलना पर उठाए सवाल...जानें पूरा मामला
x
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि B से बिहार, बुद्ध, बुद्धिजीवी भी होता है।

पटना। बिहार में इन दिनों केरल कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लेकर सियासी हंगामे हो रहे हैं। दरअसल जीएसटी रिफॉर्म में बीड़ी पर टैक्स कम कर दिया गया है। इस मामले को लेकर केरल कांग्रेस ने बीड़ी की तुलना बिहार से करते हुए एक चार्ट पेश किया है। कांग्रेस के विवादित पोस्ट में साफ लिखा था कि बीड़ी और बिहार दोनों ही B से शुरू होता है। लेकिन अब इन्हें पाप नहीं माना जाएगा।

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा

इस मामले में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के दिल में बिहार को लेकर कैसी मानसिकता है, यह पता चल गया है। सच आखिर सामने आ ही गया। बिहार का अपमान करना मतलब बिहारियों का अपमान है। इस गलती को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राहुल गांधी को माफी मांगनी होगी। इससे शर्मनाक और मजाकिया क्या हो सकता। ये लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जाने जैसा है।

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने किया पलटवार

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि पोस्ट को केरल कांग्रेस ने डिलीट कर दिया है। B से बिहार, बुद्ध, बुद्धिजीवी भी होता है। बिहार का मतलब यही है। बीजेपी ने पीए मोदी की मां पर की गई टिप्पणी के विरोध में कल बिहार बंद को कहा, लेकिन इनकी ये नीति भी काम नहीं कर पाई। अब बीजेपी बैचेनी में है, खास बात है कि उस मंच पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नहीं थे। जब गुजरात और महाराष्ट्र में बिहारियों को पीटा जाता है, तब बीजेपी को कुछ नहीं कहा जाता है। आज केरल कांग्रेस के नाम पर बिहार की बीजेपी हंगामा खड़ा कर रही है।

दरअसल जब बिहार में SIR के खिलाफ में राहुल गांधी तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा चल रही थी, उस दौरान दरभंगा के मंच से पीएम मोदी एवं उनकी मां के खिलाफ में अभद्र टिप्पणी की गई थी। ये मुद्दा थमा भी नहीं कि अब कांग्रेस नया मुद्दा ले आई।


Next Story