Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIHAR: मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में बीजेपी की चली, नीतीश से गृह विभाग छीनकर सम्राट चौधरी को दिया, जानें 18 मंत्रियों के विभाग

Aryan
21 Nov 2025 5:20 PM IST
BIHAR: मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में बीजेपी की चली, नीतीश से गृह विभाग छीनकर सम्राट चौधरी को दिया, जानें 18 मंत्रियों के विभाग
x
पहली बार बीजेपी को गृहविभाग

पटना। बिहार में सीएम और मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो चुका है। अब आज मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी शुरू हो गया है। दरअसल 20 साल से गृहविभाग नीतीश कुमार के पास था। लेकिन आज 18 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होते ही सीएम नीतीश से गृह विभाग छीन लिया गया है। जानकारी के अनुसार, अब गृहविभाग सम्राट चौधरी को दे दिया गया है। वहीं दिलीप जयसवाल को उद्योग विभाग दिया गया है। इस बार कैबिनेट के बंटवारे में अधिकांश विभाग भाजपा ने अपने पास रखा है।

बिहार विधानसभा चुनाव में 89 सीटें लाकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी के इस बार अपने पास गृह विभाग रखा है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सीएम नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, निगरानी, निर्वाचन और अन्य कुछ विभाग हैं।

मंत्री और उनके विभाग

1 नीतीश कुमार सामान्य प्रशासन, निगरानी, निर्वाचन, तथा शेष सभी विभाग

2 सम्राट चौधरी गृह विभाग

3 विजय कुमार सिन्हा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

4 मंगल पांडेय स्वास्थ्य एवं विधि विभाग

5 दिलीप जायसवाल उद्योग विभाग

6 नितिन नवीन पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग

7 रामकृपाल यादव कृषि विभाग

8 संजय टाइगर श्रम संसाधन विभाग

9 अरुण शंकर प्रसाद पर्यटन, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग

10 सुरेंद्र मेहता पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग

11 नारायण प्रसाद आपदा प्रबंधन विभाग

12 रमा निषाद पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

13 लखेंद्र कुमार रोशन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग

14 श्रेयसी सिंह सूचना एवं खेल विभाग

15 प्रमोद कुमार (चंद्रवंशी) सहकारिता, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

Next Story