Begin typing your search above and press return to search.

- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बिहार में 20 साल का...
मुख्य समाचार
बिहार में 20 साल का टूटा रिकार्ड, 5 बजे तक हुई 60% वोटिंग
Shilpi Narayan
6 Nov 2025 5:43 PM IST

x
पटना। बिहार में पहले चरण के आखिरी दौर की वोटिंग जारी है। वहीं इस बार बिहार में रिकार्ड तोड़ वोटिंग हुई है। दरअसल, पिछले 20 साल का रिकार्ड टूटा है। 5 बजे तक 60% वोटिंग हुई है। वहीं 14 नवंबर को देखना दिलचस्प होगा कि बढ़े हुए वोटिंग प्रतिशत का किन्हें फायदा होता है।
सबसे कम पटना में हुआ मतदान
मधेपुरा में 65.74%, सहरसा में 62.65%, दरभंगा में 58.38%, मुजफ्फरपुर में 65.23%, गोपालगंज में 64.96%, सीवान में 57.41%, सारण में 60.90%, वैशाली में 59.45%, समस्तीपुर में 66.65%, बेगूसराय में सर्वाधिक 67.32%, खगड़िया में 60.65%, मुंगेर में 54.90%, लखीसराय में 62.76%, शेखपुरा में न्यूनतम 52.36%, नालंदा में 57.58%, पटना में 55.02%, भोजपुर में 53.24% और बक्सर में 55.10% मतदान दर्ज किया गया। सबसे अधिक बेगूसराय में और सबसे कम पटना में मतदान हुआ।
Next Story




