
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Bihar Crime: पटना में...
Bihar Crime: पटना में फिर एक युवक की हत्या, सीने और सिर में दागी गोली

पटना। राजधानी पटना में अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पटना के दुल्हिन बाजार में आज बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर है। इस वारदात को तीन अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया है। तीनों बदमाशों ने सीधे युवक के सिर और सीने पर गोलियां दाग दी, गोली लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
जमीन को लेकर विवाद हुआ
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक,हत्या का कारण घर के पास 12 कट्ठे जमीन को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है। मृतक सदावाह गांव के निवासी विजय सिंह का पुत्र आदित्य कुमार है जिसकी उम्र 35 वर्ष है। युवक पटना में फैन्स सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी चलाता था। जक्कनपुर थाने के पास था उसका कार्यालय था।
एसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा
एसपी भानु प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर बताया कि गोली चलाने वाले और उसके साथियों की पहचान कर ली गई है। मौके से एक बजाज मोटरसाइकिल और एक लोडेड पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। भानु प्रताप सिंह ने आगे कहा, दुल्हिन बाजार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सदावाह गांव में एक युवक की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। तीनों अपराधी फरार हो चुके हैं। अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है। अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए हमारी टीम काम कर रही है।