Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIHAR: उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, अन्य की तलाश जारी

Aryan
8 July 2025 9:55 AM IST
BIHAR:  उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, अन्य की तलाश जारी
x
गोरी लगने के बाद बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया था

नई दिल्ली। बिहार में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में बदमाश को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में ताबड़तोड़ दबिश दी थी। इससे पहले पुलिस ने शूटर उमेश उर्फ विजय को गिरफ्तार किया था।

मुठभेड़ में ढेर हुआ

गोपाल खेमका हत्याकांड में बिहार पुलिस की विशेष टीम ने एक आरोपी को गोली मार दी। बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के दूसरे आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस उससे पूछताछ करने गई थी लेकिन वह पुलिसकर्मियों पर ही गोलीबारी करने लगा। जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली उसे लगी। जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने हथियार बरामद किए

जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान उमेश के साथ विकास भी मौजूद था। इसके साथ ही उस पर विकास को हथियार मुहैया करावाने का भी आरोप है। इससे पहले पुलिस ने सोमवार को उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी पटना सिटी के माल सलामी का रहने वाला है। हत्या की सुपारी देने वाला व्यक्ति नालंदा का रहने वाला अशोक साव है जो अभी पुलिस की चंगुल से फरार है। फिलहाल पुलिस उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी से पूछताछ कर रही है।

Next Story