Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIHAR ELECTION: बिहार में दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान, गोपालगंज में सबसे ज्यादा और पटना में सबसे कम

Shilpi Narayan
6 Nov 2025 1:53 PM IST
BIHAR ELECTION: बिहार में दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान, गोपालगंज में सबसे ज्यादा और पटना में सबसे कम
x

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है। कई दिग्गजों ने वोट डाला है। इस बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। वहीं सभी दिग्गजों ने बिहार की जनता से खास अपील की है। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं एनडीए प्रत्याशी श्रवण कुमार ने बड़ा दावा किया है। पहले चरण की 121 सीटों पर दोपहर एक 42.31 प्रतिशत मतदान हुआ।

दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत हुआ मतदान

पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान हुआ। मधेपुरा में 44.16%, सहरसा में 44.20%, दरभंगा में 39.35%, मुजफ्फरपुर में 45.41%, गोपालगंज में 46.73%, सीवान में 41.20%, सारण में 43.06%, वैशाली में 42.60%, समस्तीपुर में 43.03%, बेगूसराय में 46.02%, खगड़िया में 42.94%, मुंगेर में 41.47%, लखीसराय में 46.37%, शेखपुरा में 41.23%, नालंदा में 41.87%, पटना में 37.32%, भोजपुर में 41.15% तथा बक्सर में 41.10% मतदान दर्ज किया गया। इनमें गोपालगंज, लखीसराय और बेगूसराय में सर्वाधिक और पटना में सबसे कम मतदान हुआ।

बिहार में 90 से 99 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा

बता दें कि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं एनडीए प्रत्याशी श्रवण कुमार ने आज अपने परिवार संग पैतृक गांव बेन के बूथ संख्या 271 पर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने बिहार में 90 से 99 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस बार महागठबंधन का सुपड़ा पूरी तरह साफ हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में शिक्षा और विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

Next Story