Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIHAR ELECTION: आज देर रात तक उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है कांग्रेस, तय किए गए हैं 25 उम्मीदवार

Anjali Tyagi
8 Oct 2025 5:17 PM IST
BIHAR ELECTION: आज देर रात तक उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है कांग्रेस, तय किए गए हैं 25 उम्मीदवार
x
इस बैठक में कांग्रेस ने 25 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। जिसके बाद आज देर रात तक कांग्रेस की पहली लिस्ट आ सकती है।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में सहयोगियों के बीच चर्चा चल रही है। हालांकि अभी तक महागठबंधन का कोई औपचारिक फैसला सामने नहीं आया है। ऐसे में खबर आई है कि कांग्रेस आज देर रात तक उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

25 उम्मीदवारों पर लगी मुहर

जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के CEC की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस ने 25 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। जिसके बाद आज देर रात तक कांग्रेस की पहली लिस्ट आ सकती है। कांग्रेस के बिहार चुनाव प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद की मौजूदगी में प्रत्याशियों के नामों की एक सूची तैयार की गई है। सूत्रों के मुताबिक, VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने 40 से अधिक सीटों की मांग रखी है और कांग्रेस के 60 सीटों के दावे पर सवाल उठाया है।

बराबर की हिस्सेदारी पर अड़ गई कांग्रेस

जानकारी के मुताबिक तनाव के बावजूद कांग्रेस अपनी बात पर कायम है। पार्टी का कहना है कि वह अपने नए सहयोगियों को सम्मान देने को तैयार है, लेकिन आरजेडी और कांग्रेस, दोनों को जिम्मेदारी समान रूप से बांटनी चाहिए, खासकर उन सीटों के अनुपात में जिन्हें छोड़ना है। कांग्रेस ने ने अपने उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया है।

Next Story