Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIHAR ELECTION: दूसरे चरण के मतदान के लिए आज घर-घर जाकर प्रचार, कई पूर्व विधायक और मंत्रियों की साख दांव पर

Aryan
10 Nov 2025 10:38 AM IST
BIHAR ELECTION: दूसरे चरण के मतदान के लिए आज घर-घर जाकर प्रचार, कई पूर्व विधायक और मंत्रियों की साख दांव पर
x
एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही

पटना। बिहार में सोमवार को दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार थम गया है। कई पूर्व विधायक और मंत्रियों की साख दांव पर लगी हुई है। अब सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। 20 जिलों में 122 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। प्रशासन ने चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव आयोग भी दूसरे चरण को लेकर नजर बनाए हुए है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।

मंत्री, और विपक्ष के पूर्व मंत्री, कई विधायक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

दूसरे चरण के चुनाव में सत्ता पक्ष के कई मंत्री, और विपक्ष के पूर्व मंत्री, कई बार विधायक रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। कल दूसरे चरण का मतदान होगा। 20 जिलों में 122 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। चुनाव प्रचार थम चुका है। प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से मिल रहे। अंतिम चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक के 122, महागठबंधन के 126 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें भाजपा के 53, जदयू के 44, लोजपा-रामविलास 15, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चार और हम के छह प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं राजद के 70, कांग्रेस के 37, वीआईपी के आठ, सीपीआई के चार, सीपीआई एमएल के छह और सीपीआई के एक प्रत्याशी के भाग्य का फैसला दूसरे चरण के मतदान में होना है। वहीं जनसुराज पार्टी के 120 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

पूर्व उप मुख्यमंत्री समेत कई नेता मैदान में

दूसरे चरण के मतदान में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंत्री विजेंद्र यादव, नीतीश मिश्रा, प्रेम कुमार, कृष्णनंदन पासवान, प्रमोद कुमार, शीला मंडल, लेशी सिंह, जयंत राज, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, रालोमो के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता, कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, भाकपा माले के विधायक दल के नेता महबूब आलम जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

Next Story