
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- BIHAR ELECTION EXIT...
BIHAR ELECTION EXIT POLL 2025: एग्जिट पोल का अनुमान, फिर बनेगी एनडीए सरकार

पटना। बिहार चुनाव का पहला एग्जिट पोल सामने आया है। वहीं एग्जिट पोल में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती हुई दिख रही है। हालांकि 14 नवंबर को होने वाली मतगणना में यह साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मैट्रिज-IANS का एग्जिट पोल सामने आया है। इस एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 147 से 167 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, महागठबंधन को 70 से 90 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।
बिहार में POLL DIARY के एग्जिट पोल में NDA को 184-209 सीट और महागठबंधन को 32-49 व अन्य को 1-5 सीट मिलने का अनुमान है
MATRIZE-IANS के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में एनडीए को 147-167 सीट दी गई हैं और महागठबंधन को 70-90 सीट दी गई हैं।
बिहार चुनाव को लेकर एग्जिट पोल POLSTRAT का आया है। जिसके अनुसार एनडीए को 133-148 सीट, महागठबंधन को 87-102 और अन्य को 3-5 सीट मिलती हुई दिख रही।
बिहार चुनाव को लेकर CHANAKAYA STRATEGIES के अनुसार एनडीए को 130-138 सीट, महागठबंधन को 100-108 और अन्य को 3-5 सीट मिलती हुई दिख रही हैं।
बिहार चुनाव में MATRIZE-IANS के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 48 प्रतिशत, महागठबंधन को 37 प्रतिशत और अन्य को 15 प्रतिशत वोट दी गई हैं।




