
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- BIHAR ELECTION: मुकेश...
BIHAR ELECTION: मुकेश सहनी ने कहा-ऐसे चुनाव परिणाम की उम्मीद नहीं थी, हार स्वीकार है...

पटना। बिहार चुनाव के रुझानों से साफ हो गया है कि एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। महागठबंधन के दावे गलत साबित होते नजर आ रहे हैं। वहीं महागठबंधन की सहयोगी दल की स्थिति ठीक नहीं है। इतना ही नहीं मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली वीआईपी पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका है। बता दें कि मुकेश सहनी महागठबंधन के डिप्टी सीएम पद के चेहरा थे, लेकिन उनकी पार्टी के खराब प्रदर्शन राजनीतिक संभावनाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है।
VIP का हुआ बुरा हाल
बिहार चुनाव में महागठबंधन की तरफ से डिप्टी सीएम पद का दावा ठोकने वाले मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी का बुरा हाल हुआ है। इस चुनाव में वीआईपी का खाता तक नहीं खुल सका है, एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली। वीआईपी को ये उम्मीद भी नहीं थी कि इस चुनाव में उसका सूपड़ा साफ हो जाएगा। जिस पार्टी का नेता डिप्टी सीएम बनने का सपना देख रहा हो, उस पार्टी को चुनाव में एक भी सीट नहीं मिले तो अजीबोगरीब स्थिति हो जाती है। हालांकि इस तरह की हार के बाद मुकेश सहनी ने बयान भी दिया है।
मुकेश सहनी ने दी प्रतिक्रिया
बिहार चुनाव के नतीजों पर मुकेश सहनी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि हमने सोचा नहीं था कि ऐसा होगा। हम जनादेश का सम्मान करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पहले रात के समय लूट हुआ करती थी अब खुलेआम हो रही है। उन्होंने आगे ने कहा कि चुनाव में हार-जीत चलती रहती है। लेकिन जनता के फैसले को अपनी हार को स्वीकार करता हूं।




