Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bihar Election Phase 2: दूसरे चरण में अब तक 14.55 फीसदी मतदान, जानें जिलों में क्या है वोटिंग का हाल

Anjali Tyagi
11 Nov 2025 10:24 AM IST
Bihar Election Phase 2: दूसरे चरण में अब तक 14.55 फीसदी मतदान, जानें जिलों में क्या है वोटिंग का हाल
x

पटना। बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। लोग भारी मात्रा में मतदान करने के लिए पहुंच रहे है। हालांकि कुछ बूथों पर EVM खराब होने के कारण मतदान में देरी हुई। सुबह नौ बजे तक 14.55 फीसदी मतदान हुआ। बता दें कि सबसे ज्यादा वोटिंग किशनगंज में हुई।

क्या रहा सभी जिलों का हाल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत जारी हो चुका है। कुल 14.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम चंपारण में 15.04%, पूर्वी चंपारण में 14.11%, शिवहर में 13.94%, सीतामढ़ी में 13.49%, मधुबनी में 13.25%, सुपौल में 14.85%, अररिया में 15.34%, किशनगंज में 15.81%, पूर्णिया में 15.54%, कटिहार में 13.77%, भागलपुर में 13.43%, बांका में 15.14%, कैमूर (भभुआ) में 15.08%, रोहतास में 14.16%, अरवल में 14.95%, जहानाबाद में 13.81%, औरंगाबाद में 15.43%, गया में 15.97%, नवादा में 13.46% तथा जमुई में 15.77% मतदान हुआ है।

रामनगर के 8 बूथों पर एक भी वोट नहीं

जानकारी के मुताबिक रामनगर विधानसभा के 8 बूथों पर एक भी वोट नहीं पड़े है। बूथ नंबर 11 से 18 पर एक भी मतदाता नहीं पहुंचे। स्थानीय मुद्दों को लेकर नौरंगिया दोन और गोबरहिया दोन के ग्रामीण विरोध जता रहे थे।

Next Story