
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Bihar Election:...
Bihar Election: तेजस्वी यादव ने किया ऐलान! कहा-पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन के साथ दिया जाएगा 50 लाख का बीमा कवर, कांग्रेस पर दी यह प्रतिक्रिया...

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं। इसी कड़ी में बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व डिप्टी सीएम राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज यानी रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सत्ता में आने पर पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन के साथ ही 50 लाख रुपये का बीमा कवर देने का वादा किया है।
बिहार सरकार में बदलाव जरूरी
तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि प्रचार अभियान तेज हो गया है। बिहार सरकार में बदलाव के जरूरी है। उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल से बिहार में खटारा सरकार है। लेकिन अब यहां जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव प्रचार के लिए जहां भी जा रहे हैं, सभी जाति और धर्म के लोग हमारा समर्थन कर रहें हैं। बिहार के लोग मौजूदा सरकार से थक चुके हैं और इस सरकार को बदलना चाहते हैं। अब तक बीजेपी को जनता समझ चुकी है, बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम सीमा पर है।
सरकार पर कसा तंज
बीजेपी और बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जानबूझकर कारखाने नहीं लगने दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर चाचा जी नहीं पलटे होते तो बहुत काम होता, हमारी सरकार ने 17 महीने में बुहत काम किया था।
तेजस्वी ने किसी का नुकसान नहीं किया
वहीं, कांग्रेस पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोग साथ प्रचार कर रहे हैं आगे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी प्रचार में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने किसी का नुकसान नहीं किया है। तेजस्वी ने आगे कहा कि उनसे किसी को कोई शिकायत नहीं है। बिहार की जनता ने पिछली सरकार को 20 साल दिए हैं, अब हम उनसे सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं।
पंचायत के प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा
बता दें कि तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि उनकी सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधि का मानदेय दोगुना कर दिया जाएगा। इसके अलावा सोनार,नाई, लोहार और बढ़ई पेशे से जुड़े लोगों को स्वरोजगार के लिए भी एकमुश्त पांच लाख रुपये की धनराशि दी जायेगी।




