Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bihar Election: तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम पर दो EPIC नंबर होने का किया दावा! चुनाव आयोग को दी कार्रवाई की चुनौती

Aryan
10 Aug 2025 12:41 PM IST
Bihar Election: तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम पर दो EPIC नंबर होने का किया दावा! चुनाव आयोग को दी कार्रवाई की चुनौती
x
डिप्टी सीएम पर दो EPIC नंबर होने का किया दावा!

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम पर दो EPIC नंबर होने का दावा किया। इससे पहले कांग्रेस भी डिप्टी सीएम पर आरोप लगा चुकी है। राजद और कांग्रेस ने ऐसा दावा किया है और पूछा कि आखिर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दो जगह से अपना SIR फॉर्म क्यों भरा है। इतना ही नहीं दोनों वोटर लिस्ट में डिप्टी सीएम के उम्र भी अलग-अलग है।

तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर प्रेस वार्ता की

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के नाम पर दो EPIC नंबर होने की बात सामने आ रही है। तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर रविवार सुबह प्रेस वार्ता की। राजद और कांग्रेस ने ऐसा दावा किया है और पूछा कि आखिर विजय सिन्हा ने दो जगह से अपना SIR फॉर्म क्यों भरा। उन्होंने सवाल पूछा कि किस कारण से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बांकीपुर और लखीसराय से एसआईआर फॉर्म भरा? उनका नए वोटर लिस्ट में दो जगह नाम कैसे आया?

लखीसराय वोटर लिस्ट में उम्र 57, साल बांकीपुर में 60 साल

लखीसराय वाले वोटर लिस्ट में उनकी उम्र 57 साल है। वहीं बांकीपुर में उन्होंने 60 साल अपनी उम्र बताई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए और डिप्टी सीएम को इसका जवाब देना चाहिए। यह गंभीर मुद्दा है। तेजस्वी ने कहा कि अगर विजय सिन्हा गलत पाए गए तो वह फौरन इस्तीफा दें।

अगर चुनाव आयोग गलत पाया गया तो मतदाता पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया को ही रद्द कर देनी चाहिए

तेजस्वी यादव ने कहा कि मतदाता सूची प्रारूप में दो अलग-अलग जगह पीएम नरेंद्र मोदी के दुलरुवा विजय सिन्हा का नाम आ गया है। क्या अब चुनाव आयोग दो EPIC नंबर पर इनसे जवाब मांगेगी? क्या पटना और लखीसराय जिला प्रशासन डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से जवाब मांगेगी? क्या इन पर प्राथमिकी दर्ज होगी? जितनी जल्दी मेरे ऊपर आरोप लगाकर नोटिस भेजी गई? क्या उतनी जल्दी विजय सिन्हा पर कार्रवाई होगी?

Next Story