Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIHAR ELECTION: तेजस्वी का बड़ा बयान! कहा- बिहार चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार, राजनीतिक गलियारों में हलचल

Anjali Tyagi
24 July 2025 1:42 PM IST
BIHAR ELECTION: तेजस्वी का बड़ा बयान! कहा- बिहार चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार, राजनीतिक गलियारों में हलचल
x
बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2025 में आयोजित होने की संभावना है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।

पटना। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग खुलेआम बेइमानी कर रहा है। हमारे लिए बहिष्कार का विकल्प खुला है। उन्होंने कहा कि हम बिहार चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं। इस पर विपक्ष चर्चा करेगा। तेजस्वी यादव के इस बयान से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। राजनीतिक गलियारे में तेजस्वी के इस बयान पर जमकर चर्चा हो रही है।

क्या बोले तेजस्वी यादव

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पर भी चर्चा हो सकती है। हम देखेंगे कि जनता क्या चाहती है और सभी की क्या राय है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा कि विपक्ष चुनाव का बहिष्कार करेगा, लेकिन इस विकल्प पर विचार की बात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बता दें कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार विधानसभा में SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस चल रही है।

क्या हो सकती है विपक्ष की रणनीति?

इस बयान से साफ है कि आने वाले समय में विपक्ष की रणनीति में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है, जिसमें चुनाव बहिष्कार भी एक विकल्प हो सकता है। तेजस्वी का यह बयान बताता है कि आगामी चुनावों को लेकर विपक्षी दल सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं, जिसमें बहिष्कार जैसा कदम भी शामिल हो सकता है।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर चल रहा मतभेद

बता दें कि बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच गहरा मतभेद चल रहा है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर बदलाव करके बिहारियों के मताधिकार को प्रभावित कर रही है। इस मुद्दे पर बुधवार को ही विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच जमकर बहस हुई थी, जिसमें दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए थे। गुरुवार को भी तेजस्वी यादव ने सत्तापक्ष को इस मुद्दे पर घेरा है।

Next Story