Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIHAR ELECTION: तेजस्वी और मुकेश साहनी ने रैलियों के मामले में छोड़ा सबको पीछे, जानें इनके बाद किनका रहा नंबर

Aryan
10 Nov 2025 12:02 PM IST
BIHAR ELECTION: तेजस्वी और मुकेश साहनी ने रैलियों के मामले में छोड़ा सबको पीछे, जानें इनके बाद किनका रहा नंबर
x
इन दोनों युवा नेताओं की रैलियों की संख्या को देखा जाए तो एनडीए के शीर्ष नेताओं की रैलियों से लगभग 11 गुना अधिक है।

पटना। बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार अब बंद हो चुका है। 121 सीटों पर पहले चरण का 65.08% मतदान हो चुका है, जबकि 20 जिलों के 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। वहीं मतदान का परिणाम14 नवंबर को आएगा। लेकिन इस चुनाव में रैलियों की संख्या को लेकर खास चर्चा हो रही है। बिहार में पीएम मोदी ने कुल 16 जनसभा को संबोधित किया। वहीं तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने रैली निकालने के मामले में सबसे आगे रहे।

तेजस्वी और सहनी ने सबसे अधिक जनसभाओं को किया संबोधित

बता दें कि जनसभाओं की संख्या के मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव सबसे आगे रहे। उन्होंने 181 चुनावी सभाओं को संबोधित किया। तेजस्वी ने कई मौकों पर एक दिन में 18 से 19 सभाओं को भी संबोधित किया। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी रैलियों की संख्या में दूसरे पायदान पर हैं। महागठबंधन के सहयोगी मुकेश सहनी ने कुल 161 जनसभाएं की। इन दोनों युवा नेताओं की रैलियों की संख्या को देखा जाए तो एनडीए के शीर्ष नेताओं की रैलियों से लगभग 11 गुना अधिक है।

मोदी, शाह और योगी भी दिखाया दम

दरअसल एनडीए में प्रचार की जिम्मेदारी मुख्य रूप से राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं पर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 16 जनसभाएं कीं, इसके लिए उन्होंने 7 बार बिहार का दौरा किया। उन्होंने पटना में एक रोड शो भी किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 36 रैलियों में हिस्सा लिया, जबकि यूपीके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 जनसभाएं की।

गौरतलब है कि राज्य के स्तर पर सीएम नीतीश कुमार ने 84 जनसभाएं की, वहीं एलजेपी (रा) प्रमुख चिराग पासवान ने भी अपने गठबंधन के लिए 90 सभाएं कर अपनी नई राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 53 तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने 51 सभाएं की।


Next Story