
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- BIHAR ELECTION: ये...
BIHAR ELECTION: ये होगा विपक्ष का CM चेहरा! इस नाम पर लगी मुहर ,आज होगी अधिकारिक घोषणा

पटना। विपक्षी महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर बात बनती हुई नजर आ रही है। दरअसल एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि RJD-कांग्रेस में सहमति बन गई है और तेजस्वी यादव को महाहठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा चुन लिया गया है। इसका ऐलान आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जा सकता है। वहीं तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 'चलो बिहार.. बिहार बदलें' का नारा भी महागठबंधन देने वाला है।
पोस्टर पर केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर
बता दें कि आज महागठबंधन करीब 11:30 प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही है। इसमें सभी सहयोगी दलों के प्रमुख होंगे। ऐसे में एक विवाद यह भी छिड़ा कि इस प्रेस कांफ्रेंस के पोस्टर पर तेजस्वी यादव की फोटो लगाई गई है। पोस्टर में तेजस्वी यादव के अलावा और किसी नेता की तस्वीर नहीं छापी गई है। केवल RJD, कांग्रेस, सीपीआई माले, सीपीआई एम, सीपीआई और आईआईआईपी का सिंबल है।
लंबी बातचीत के बाद बनी सहमति
जानकारी के मुताबिक विपक्ष का CM चेहरा कौम बनेगा इसका फैसला आसानी से नही हुआ। बता दें किकि मुख्यमंत्री चेहरे पर भी सहमति नहीं बन पा रही थी। इस परेशानी से बाहर निकलने के लिए कांग्रेस के सीनियर नेता और बिहार चुनाव के प्रभारी अशोक गहलोत ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। जिसके बाद अशोक गहलोत ने विश्वास जताया था कि इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।