
- Home
 - /
 - मुख्य समाचार
 - /
 - BIHAR ELECTION :...
 
BIHAR ELECTION : केंन्द्रीय मंत्री ललन सिंह फंसे! चुनाव आयोग ने दर्ज कराई FIR...जानें पूरा मामला

पटना। आज बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। कल यानी सोमवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मोकामा में अनंत सिंह के समर्थन में प्रचार किया था। ललन सिंह का प्रचार वाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस लेकर राजद ने सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की थी। बता दें कि इस मामले में अब चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए ललन सिंह को पहले नोटिस भेजा और अब आचारसंहिता के उल्लंघन के मामले में फिर दर्ज कराई।
दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह की हुई थी गिरफ्तारी
दरअसल जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को दुलारचंद हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। उनके समर्थन में जेडीयू और बीजेपी के कई नेता बाद प्रचार करने पहुंचे थे। इसी बीच केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा था कि आप सब लोग कमान संभाल लीजिए।
राजद ने उठाए थे सवाल
राजद ने ललन सिंह के वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग पर हमला बोला था। उन्होंने लिखा कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोजर चढ़ाते हुए कह रहे कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है। घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जा कर वोट गिराने देना है। कहां है मरा हुआ आयोग।




