Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIHAR ELECTION: कुछ सीटों पर अलग-अलग समय पर मतदान होगा, जानें किन विधानसभा क्षेत्रों में

Aryan
6 Nov 2025 10:31 AM IST
BIHAR ELECTION: कुछ सीटों पर अलग-अलग समय पर मतदान होगा, जानें किन विधानसभा क्षेत्रों में
x
प्रशासन की टीम में इसकी जानकारी पहले ही वोटरों को दी है

पटना। बिहार में कुछ सीटों पर अलग-अलग समय पर मतदान होगा। तीन विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम चार बजे तक ही चलेगी।

पहले चरण की वोटिंग जारी

बिहार में आज पहले चरण के 18 जिलों के 121 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इसके साथ ही कुल 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले चरण के मतदान के लिए सभी 121 सीटों पर मतदान का समय एक सा नहीं है। पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान के लिए तीन अलग-अलग वक्त हैं।

सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग

तीन विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम चार बजे तक ही चलेगी। इसमें सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा सीट शामिल हैं। इन दोनों के अलावा सूर्यगढ़ विधानसभा सीट के 56 केंद्रों पर वोटिंग का समय सुबह सात से शाम चार बजे तक है। सूर्यगढ़ विधानसभा सीट के बाकि सभी केंद्रों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी।

पहले चरण में 13 सीटें ऐसी हैं जहां वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शुरू होगी और शाम 5:00 बजे खत्म हो जाएगी। इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अगर पांच बजे के बाद मतदान केंद्र पहुंचते हैं तो उन्हें मतदान से वंचित रहना पड़ेगा। जिन विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक का मतदान का वक्त तय किया गया है उनमें कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सराय रंजन, मोहिउद्दीननगर, बिभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, तारापुर, मुंगेर और जमालपुर शामिल हैं।

सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान

121 में से 105 विधानसभा सीटें ऐसी है जहां सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होनी है। इनमें राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव से लेकर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तक की सीटें शामिल हैं। तेज प्रताप यादव की महुआ, मैथिली ठाकुर की अलीनगर और खेसारी लाल यादव की छपरा सीट पर भी शाम छह बजे तक मतदान होगा।

Next Story