
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- BIHAR ELECTION: NDA...
BIHAR ELECTION: NDA में एक बार फिर से सीट शेयरिंग फॉर्मूला में होगा बदलाव? नीतीश कुमार के 'खास' विधायक ने कर डाला दावा

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (2025) को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए है। ऐसे में महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है, लेकिन एनडीए में एक बार फिर से सीट शेयरिंग फॉर्मूला में बदलाव हो सकता है। बता दें कि एनडीए के सहयोगी दलों में सीटों की संख्या को लेकर नाराजगी थी। जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा दोनों ही 6-6 सीटों से नाखुश नजर आ रहे हैं। वहीं, नीतीश कुमार इस बात से नाराज हैं कि उन्हें बीजेपी के बराबर की सीटें मिली हैं।
बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट हो सकती है जारी
बता दें कि बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। बीते रविवार को उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने के लिए बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बीजेपी को मिली 101 सीटों में से लगभग सभी सीटों पर चर्चा पूरी हो गई है।
गोपाल मंडल ने किया दावा
सीएम आवास के गेट पर खड़े गोपाल मंडल ने दावा किया कि वे कद्दावर नेता हैं। ये लोग समझेंगे। विधायक ने दावा कि उन्हें एकदम टिकट मिलेगा, बिना टिकट लिए हुए नहीं जाएंगे। गोपाल ने कहा कि वहां तक (सीएम आवास के अंदर) न्यूज पहुंचेगा तब वो बुलाएंगे उन्होंने दावा किया वो सीएम से मिलकर जाएंगे और सिंबल भी उन्हें मिलेगा। बता दें कि गोपाल मंडल भागलपुर जिले के गोपालपुर से विधायक हैं।
सुपौल सीट से बिजेंद्र प्रसाद यादव ने दाखिल किया पर्चा
बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने आज नामांकन दाखिल किया है। वहीं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार कल (बुधवार) भोरे से एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे।