Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bihar Elections 2025: 'सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा...', यूपी से निकला स्पेशल चुनावी नारा, जानें क्या

Anjali Tyagi
10 Sept 2025 12:20 PM IST
Bihar Elections 2025: सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा..., यूपी से निकला स्पेशल चुनावी नारा, जानें क्या
x
मौर्य ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने नक्सलवाद को अपना मोहरा बनाया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लगभग खत्म कर दिया है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग गठबंधन की जीत का जिक्र किया, वहीं दूसरी तरफ बिहार चुनाव का जिक्र किया। मौर्य ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने नक्सलवाद को अपना मोहरा बनाया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लगभग खत्म कर दिया है। वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार चुनाव में एनडीए का चुनावी नारे के बारे में बताया।

केशव प्रसाद मौर्य ने दिया नारा

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- इंडी गठबंधन को धता बताकर राजग गठबंधन ने उपराष्ट्रपति का चुनाव 60 फीसदी से अधिक मतों से जीता है। दुर्भाग्य है कि इंडी गठंबधन ने इस चुनाव में उस नक्सलवाद को अपना मोहरा बनाया था, जिसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने लगभग ठिकाने लगा दिया है।

अब बारी बिहार की। वहां विधानसभा चुनाव में एनडीए का नारा होगा- 'सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा।' जनता को मोदी जी की डबल इंजन की सरकार इसलिए भाती है क्योंकि वह सबके जीवन में 'रोशनी' लाती है।

कब होंगे बिहार में विधानसभा चुनाव?

इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड फिर से साथ मिलकर सत्ता में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि अभी तक जदयू, बीजेपी और उसके अन्य सहयोगियों में सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

Next Story