Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bihar Elections: बोले असदुद्दीन ओवैसी-NDA जीतेगा तो भी CM नहीं बनेंगे नीतीश, कौन बनेगा मुख्यमंत्री पर यह कहा

Aryan
25 Sept 2025 6:09 PM IST
Bihar Elections: बोले असदुद्दीन ओवैसी-NDA जीतेगा तो भी CM नहीं बनेंगे नीतीश, कौन बनेगा मुख्यमंत्री पर यह कहा
x
ओवैसी का यह बयान इसलिए खास है क्योंकि लंबे वक्त से नीतीश कुमार को एनडीए का सीएम फेस माना जा रहा है।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी पारा इन दिनों गरम होता जा रहा है। इसी दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान से राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट बढ़ गई है। ओवैसी ने कहा है कि अगर इस बार बिहार में एनडीए गठबंधन की जीत होती है तो सीएम नीतीश कुमार नहीं होंगे, उनकी जगह भाजपा का कोई नेता सत्ता की कमान संभालेगा। ओवैसी का यह बयान इसलिए खास है क्योंकि लंबे वक्त से नीतीश कुमार को एनडीए का सीएम फेस माना जा रहा है।

ओवैसी ने कहा

ओवैसी ने कहा है कि बिहार की राजनीति में तेजी से बदलाव हो रहा है। एनडीए के अंदर के भी हालात भी भिन्न हैं। उन्होंने साफ कहा है कि नीतीश कुमार की जगह भाजपा अपना चेहरा आगे बढ़ाएगी। उनकी पार्टी मुस्लिम वोटों में सेंध लगाने का काम करती है, इसके ऊपर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि हम केवल चुनाव के लिए मैदान में है और भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को उनसे डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह साफ-सुथरी राजनीति में विश्वास करते हैं।

लालू यादव और तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना

ओवैसी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर दुश्मन भी आपके घर आ जाए तो उसे बिठाकर बात करनी चाहिए। लेकिन विपक्षी दल डर और असुरक्षा की राजनीति कर रहे हैं। ओवैसी ने दावे के साथ कहा कि सीमांचल में उनकी पार्टी पहले की तरह इस बार भी अहम भूमिका निभाएगी। वहां चुनाव लड़ने वाला दल जो होगा, उसे कड़ी टक्कर देंगे।

गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने सीमांचल में पांच सीटें जीतकर सबको हैरान कर दिया था। हालांकि बाद में उनके चार विधायक आरजेडी से जुड़ गए। इसके बावजूद ओवैसी के प्रभाव को अनदेखा नहीं किया जा सकता है।


Next Story