Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bihar Flood: गंगा-कोसी समेत कई नदियां उफान पर! बिहार में बाढ़ से 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित, जानें किन शहरों में बाढ़ का खतरा

Anjali Tyagi
12 Aug 2025 1:04 PM IST
Bihar Flood: गंगा-कोसी समेत कई नदियां उफान पर! बिहार में बाढ़ से 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित, जानें किन शहरों में बाढ़ का खतरा
x
विभाग के बयान में कहा गया कि बिहार के किसी भी हिस्से से अब तक किसी की मौत की खबर नहीं है।

पटना। बिहार में बीते 24 घंटों में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते कई नदियां उफान पर आ गई है। जिसके चलते बाढ़ से 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की कुल 32 टीमों को लगाया गया है। सरकार ने भी अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिए हैं।

किन शहरों में बाढ़ का खतरा

जानकारी के मुताबिक राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने एक बयान जारी कर बताया है कि कुछ दिनों में हुई बारिश के चलते गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके चलते भोजपुर, पटना, भागलपुर, वैशाली, लखीसराय, सारण, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल और बेगूसराय जिलों के कुछ स्थानों पर ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

17,62,374 लोग बाढ़ से प्रभावित

आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि राज्य में 10 जिलों के 1,144 गांवों के 17,62,374 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं तथा प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य के लिए करीब 1,160 नाव लगाई गई हैं।

सरकार का अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश

विभाग के बयान में कहा गया कि बिहार के किसी भी हिस्से से अब तक किसी की मौत की खबर नहीं है। जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, "बिहार में कई नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि और नेपाल स्थित गंडक एवं कोसी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के मद्देनजर, जल संसाधन विभाग के सभी संबंधित प्रकोष्ठों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।"

कितने लोग प्रभावित

उन्होंने कहा कि संबंधित जिलों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि स्थिति के और बिगड़ने पर अधिक राहत शिविर और सामुदायिक रसोई की व्यवस्था के लिए पूरी तरह तैयार रहें। बयान में कहा गया कि भागलपुर जिले के 343 गांवों में कुल 4,16,801 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, बेगूसराय में 187 गांवों में 3,15,596 लोग, भोजपुर में 168 गांवों में 2,55,926 लोग, मुंगेर में 218 गांवों में 2,50,700 लोग, वैशाली में 76 गांवों में 2,28,000 लोग, खगड़िया में 62 गांवों में 1,40,373 लोग, पटना में 78 गांवों में 1,00,858 लोग और सारण जिले में बाढ़ से 42,170 लोग प्रभावित हुए हैं।

Next Story