Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, छठ से पहले कर्मचारियों को मिलेगा वेतन, जानें चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया

Anjali Tyagi
22 Oct 2025 1:46 PM IST
बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, छठ से पहले कर्मचारियों को मिलेगा वेतन, जानें चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया
x
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने जिले में कार्यरत सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की संख्यात्मक जानकारी तीन दिनों के भीतर ऑनलाइन अपलोड की जाए।

पटना। बिहार में छठ के महापर्व के साथ-साथ विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारिया जोरों पर है। ऐसे में दरअसल राज्य सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। वित्त विभाग ने आदेश जारी करते हुए राज्य के सभी विभागों के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अक्टूबर माह का वेतन 21 अक्टूबर से अग्रिम भुगतान किया जाएगा।

क्या है आदेश

आदेश के अनुसार, वित्त विभाग ने यह प्रस्ताव निर्वाचन आयोग के पास भेजा था, जिसे आयोग ने सशर्त मंजूरी दे दी है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस फैसले का कोई राजनीतिक लाभ नहीं उठाया जाना चाहिए और आचार संहिता का पूर्ण पालन किया जाएगा। इसका मतलब है कि यह भुगतान केवल प्रशासनिक सुविधा के लिए है, न कि किसी राजनीतिक उद्देश्य से किया गया है। इस फैसले से प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनभोगियों में खुशी की लहर है। छठ बिहार का सबसे बड़ा त्यौहार हैं, जिनके दौरान आर्थिक गतिविधियां तेज होती हैं। ऐसे में समय से वेतन भुगतान से बाजारों में रौनक आएगी।

शिक्षा विभाग ने भी अहम आदेश जारी किया

जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने भी अहम आदेश जारी करते कर दिया है। दरअसल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने जिले में कार्यरत सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की संख्यात्मक जानकारी तीन दिनों के भीतर ऑनलाइन अपलोड की जाए। इसके लिए विभाग ने एक गूगल शीट लिंक और क्यूआर कोड उपलब्ध कराया है। निदेशक सज्जन आर. ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि यह जानकारी राज्य स्तर पर चुनाव से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियों के लिए जरूरी है।

Next Story